Home देश जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, आतंकवादी ढेर

55
0

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर के विशेष अभियान समूह, SSB और CRPF ने शोपियां जिले के रावलपोरा गांव में शनिवार की रात को घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब क्षेत्र को सील कर रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई पर मुठभेड़ हुई। नागरिकों के हताहत होने की आशंका को देखते हुए अंधेरे में अभियान को रोक दिया गया।

आज सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन घर के अंदर छिपे आतंकवादी गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here