Home समाचार कांग्रेसियों के कारण प्रदेश में अराजकता-मधुसूदन यादव

कांग्रेसियों के कारण प्रदेश में अराजकता-मधुसूदन यादव

47
0

धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस सरकार पर बरसे भाजपाई

राजनांदगांव(दावा)। जिला भाजपा द्वारा सोमवार को स्थानीय महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर के सामने ओवर ब्रिज के नीचे मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र पाटन में अनुसूचित जाति के 5 लोगों की संदिग्ध मौत को पुलिस द्वारा आत्महत्या घोषित किए जाने के विरोध और उक्त घटना की जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सर्वप्रथम धरने में अनुसूचित जाति के अध्यक्ष खुमान देशलहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता सचिन बघेल, सूरज गुप्ता, उज्जवल कसेर, जय शर्मा, जैनम बैद, पुष्पा गायकवाड, मधु बैद, शिव वर्मा, किशुन यदु, डॉ रेखा मेश्राम, किरण साहू, नम्रता सिंह, खम्मन साहू, हीरेंद्र साहू, रमेश हिडामे,सहित वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। मुख्य वक्ता के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कांग्रेस की गलत नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रदेश में हो रही अराजकता में कांग्रेसियों का हाथ बताया। श्री यादव ने कहा कि केशकाल में छोटी सी बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की पुलिस शिकायत दर्ज न करने पर उनके पिता द्वारा की गई आत्महत्या के प्रकरण को दबाया गया, क्योंकि वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का क्षेत्र था। इसी तरह से कोरबा जिले की आदिवासी जनजाति जो राष्ट्रपति की दस्तक पुत्री कहलाती है उनके साथ अन्याय इसलिए किया गया क्योंकि वहां राजस्व मंत्री अग्रवाल के बेटे के तार जुड़े थे। इसी तरह से खुडडमुड़ा गाव के ही एक परिवार के 4 लोगों की नृशंस हत्या का मामला भी दबाया गया, क्योंकि वह गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का गृह जिला था। इसी तरह से मुख्यमंत्री के विधानसभा पाटन क्षेत्र में बठेना गाव में अनुसूचित जाति की 5 लोगों की हत्या को आत्महत्या बता कर इतिश्री इसलिए कर दी गई क्योंकि हत्या से जुड़े तार कांग्रेसियों की ओर जुड़े हो सकते हैं। श्री यादव ने कहा कि आज प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है।
श्री यादव ने पीएचई विभाग में हो रही भरेंशाही पर भी जमकर लताड़ लगाई, उन्होंने कहा कि धीरी एनीकेट के तहत 24 गांवों में पानी देने की योजना थी,जिसमें मोगरा से पानी देने की कार्ययोजना को सरकार द्वारा फॉलो नहीं किया और तो और वहां पर एनीकेट बनाने की बात कही गई थी, परंतु सरकार द्वारा बजट का प्रावधान ही नहीं किया गया। श्री यादव ने कहा कि जनता के लिए यह दुर्भाग्य का विषय है कि भूपेश बघेल सरकार पानी में भी राजनीति कर रही है। कोरोना पर भी गंदी राजनीति करने वाली राज्य सरकार अपनी गोबर खरीदी की तंगहाल व्यवस्था को देखे तो उसे अंदाजा हो जाएगा कि सरकार के पास गोबर खरीदने के लिए भी अब पैसे नहीं है, इसलिए विगत 2 माह से गोबर खरीदी केंद्र बंद पड़े हैं। श्री यादव ने कहा कि अब प्रदेश के लोगों को डॉ रमन सिंह के कार्यकाल की याद आ रही है। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए प्रदेश में हो रही अराजकता, भ्रष्टाचार अवैध खनन एवं हत्याओं तथा रेप की बढ़ती हुई घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार को चेताया कि सरकार साफ नियत और इमानदारी से काम करें, अपराधियों एवं भू-माफियाओं को संरक्षण देना बंद करें अन्यथा अब भाजपा लोगों को जन जागरण कर सडक़ की लम्बी लड़ाई लड़ेगी।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, भरत वर्मा, रजिंदरपाल सिंह भाटिया, रमेश पटेल, गीता घासी साहू, विक्रांत सिंह, रेखा मेश्राम, सरोजनी बंजारे, अशोक देवांगन, राजेश श्यामकर, सावन वर्मा, एमडी ठाकुर, श्रीमती किरण साहू, नम्रता सिंह, पवन मेश्राम, खेदूराम साहू, कोमल राजपूत सहित सभी 20 मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोलू सूर्यवंशी एवं आभार प्रदर्शन जिला भाजपा महामंत्री सचिन बघेल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here