Home समाचार हाउसिंग बोर्ड द्वारा करोड़ों की लागत से निर्मित 44 क्वार्टर बिना उद्घाटन...

हाउसिंग बोर्ड द्वारा करोड़ों की लागत से निर्मित 44 क्वार्टर बिना उद्घाटन के शुरू

47
0

बिना सूचना के क्वार्टर कर्मचारियों को एलाट कर दिया
अंबागढ़ चौकी(दावा)।
ब्लाक मुख्यालय में छग राज्य गृह निर्माण मंडल द्वारा शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को निवास की सुविधा देने के लिए 44 आवासीय क्वार्टर का निर्माण किया गया है। करोड़ों की लागत से निर्मित हुए इस आवासीय भवन का उदघाटन ही नहीं हुआ है और इस क्वार्टर का उपयोग ही षुरू हो गया है। और इधर शासन व सत्ता पक्ष से जुड़े जनप्रतिनिधि महिने भर से इस आवासीय बिल्डिंग के उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री का समय लेने में जुटे हुए है। आश्चर्य है की क्षेत्र की स्थानीय विधायक को भी इसकी हवा ही नही है और प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने बिना उदघाटन के आवासीय क्वार्टर को ब्लाक के अधिकारी कर्मचारियों को निवास के लिए आबंटित कर दिया है और जिन्हें यह क्वार्टर मिला है वे इसमे अब निवास भी करने लगे है। घटना की जानकरी लगते ही शासन व प्रशासन से जुड़े पदाधिकारियो में टकराहट बढ़ गई है।

अंबागढ़ चौकी-राजनांदगांव मुख्य मार्ग में सांगली डेम के समीप बीते दो वर्ष से छग राज्य गृह निर्माण मंडल द्वारा शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के निवास के लिए बिल्डिंग बनाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड द्वारा यहां पर कुल 6 बिल्डिंग में 44 क्वार्टर बनाए गए है। इसमें 6 एफ टाईप, 20 जी. टाईप व 18 एच. टाईप क्वार्टर बनाए गए है। निर्माण कार्य वर्श 2020 में ही पूर्ण हो गया है। स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू पिछले दो माह से इस छग गृह राज्य निर्माण मंडल द्वारा निर्मित आवासीय क्वार्टर एवं अम्बागढ़ चौकी ब्लाक मुख्यालय में ही करोडों की लागत से निर्मित 500 सीटर आदिवासी बालक व कन्या छात्रावास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व कन्या उ. मा.शाला के नवनिर्मित भवन के उदघाटन सहित अन्य विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन के लिए मुख्यमंत्री को अंबागढ़ चौकी लाने के लिए सीएम से समय मांग रही है और इधर हाउसिंग बोर्ड की नविनिर्मित भवन बिना उदघाटन के शुरू एवं इसका उपयोग प्रारंभ हो गया है।
आश्चर्य है की छग राज्य गृह निर्माण मंडल व प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक को भी इसकी जानकारी नहीं दी और बिना सहमति के ही आवासीय क्वार्टर को बिना उदघाटन के ही कर्मचारियों को आबंटित कर दिया। बहरहाल इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से सम्बद्ध अधिकारियो के मध्य टकराहट बढ गई है।

विधायक ने कहा- सीएम से होगी शिकायत

बिना उदघाटन के करोड़ों की लागत के आवासीय क्वार्टर बिल्डिंग को कर्मचारियों को एलाट कर देने एवं इसका उपयोग शुरू होने का मामला तूल पकड़ लिया है। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने इस मामले में प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की कार्यषैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शासन से जुड़े प्रतिनिधियों को जानकारी दिए व विश्वास में लिए बगैर अधिकारी काम कर रहे है। यह कतई ठीक नहीं है। विधायक श्रीमती साहू ने बताया कि वे पिछले दो माह से सीएम का समय लेने का प्रयास कर रही है लेकिन बजट सत्र एवं असम दौरे के कारण मुख्यमंत्री का समय मार्च में नही मिल पाया। लेकिन सीएम की ओर से अप्रेल मई में चौकी आने व समय देने का संकेत था। श्रीमती साहू ने कहा कि क्षेत्र में मुख्यमंत्री व मंत्रियों के प्रवास एवं दौरे से कई सौगातें मिलती हैं, इसलिए वे हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित क्वार्टरो का उदघाटन मुख्यमंत्री या किसी अन्य केबिनेट मंत्री से कराना चाह रही थी, लेकिन अधिकाारियों की मनमानी से बिना उदघाटन के ही बिल्डिंग का उपयोग शुरू हो गया हे। वे इस मामले की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से करते हुए कार्रवाई की मांग करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here