Home छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र की ओर से पहुंच रहे बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर

महाराष्ट्र की ओर से पहुंच रहे बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर

49
0

ट्रेन व सडक़ मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में अपने गांव लौट रहे

राजनांदगांव (दावा)। देश सहित प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू स्तर पर है। सबसे अधिक डरावने वाला आंकड़ा महाराष्ट्र से आ रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी पिछले बार की अपेक्षा कहीं अधिक मरीज रोजाना बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना से मौत के आंकड़े भी काफी डरावने हो रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार के बीच खाने-कमाने महाराष्ट्र सहित अन्य जगहों पर गए प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने का सिलसिला फिर शुरु हो गया है।
गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर एक तरफ पूरे प्रदेश के अधिकतर जिलों में लाकडाउन किया गया है। ऐसे में अन्य राज्यों में काम करने गए मजदूर अब अपने घरों को पलायन कर रहे है ,पिछले वर्ष भी बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में मजदूर अपने घरों को पलायन किये थे, कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है, अन्य प्रांतों में मजदूरी करने वाले लोग अब अपने गांव की ओर बसों और ट्रेनों के माध्यम से अपने घर आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ बार्डर पर फिर जांच शुरु

कोरोना के दूसरी लहर से जिले में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा तो बढ़ा है वही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने जिले में 10 दिनों का संपूर्ण लाकडाउन किया है, वही जिला प्रशासन के द्वारा अन्य जिले के सीमा को सील भी किया गया है, जिले के मजदूर मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश ,लखनऊ ,मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में काम गए हुए हंै। फिर से पूरे देश में लॉकडाऊन की आशंका के बीच प्रवासी मजदूरों की वापसी शुरु हो गई है। जिला प्रशासन के द्वारा बसों और ट्रेनों से आने वाले लोगों का कोरोना जांच भी किया जा रहा है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर बागनदी बार्डर में प्रवासी मजदूरों का फिर से कोरोना जांच शुरु हो गया है। वही जिले भर के सभी ग्राम पंचायतों में क्वारेंटाइन सेंटर एक बार फिर से बनाने की कवायद शुरू हो गई है, ताकि कोरोना का चेन को तोड़ा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here