Home देश गुजरात में 150 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त, 8 पाक नागरिक गिरफ्तार

गुजरात में 150 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त, 8 पाक नागरिक गिरफ्तार

53
0

अहमदाबाद। गुजरात तट के पास गुरुवार की सुबह 8 पाकिस्तानी नागरिकों को 150 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन के साथ एक नौका से गिरफ्तार किया गया। राज्य के आतंकवादरोधी दस्ते (एटीएस) ने यह जानकारी दी।

एटीएस ने बयान जारी कर बताया कि गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक की संयुक्त टीम ने अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास से नौका को पकड़ा। इसने बताया कि 8 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया और उनके पास से 30 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। एटीएस ने बताया कि जब्त किए गए नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 150 करोड़ रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here