सभी चयनित अभ्यर्थियों को रविवार 18 अप्रैल 2021 तक पदभार ग्रहण करने के निर्देश
राजनांदगांव 16 अप्रैल 2021। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी को दूर करने के उद्देश्य से विज्ञापन जारी किए गए थे। जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) के अंतर्गत 82 पदों के लिए संविदा भर्ती परिणाम जारी किए गए हैं। जिसके अंतर्गत डे्रसर के 1 पद व स्वीपर के 13 पद की भर्ती मेरिट के आधार पर एवं वार्ड बॉय के 19 पद, वार्ड आया के 8 पद, वॉचमैन के 3 पद की भर्ती ग्रेड ए+ के आधार पर तथा सेनीटरी वर्कर के 38 पद की भर्ती ग्रेड ए एवं ग्रेड बी के मेरिट के आधार पर किया गया। कोविड-19 की आपातकालीन परिस्थिति को देखते हुए सभी चयनित अभ्यर्थियों को रविवार 18 अप्रैल 2021 तक पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए है। उसके बाद प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।