चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को जमानत मिल गई है। झारखंड हाई कोर्ट ने चारा घोटाले से जुड़े चौथे केस में जमानत दी है। तीन केस में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। यानी अब लालू यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो चुका है। फिलहाल वे रांची ऐम्स में इलाज करवा रहे हैं। यह खबर आरजेडी और लालू के परिवार के लिए बहुत खुशी देने वाली है। शनिवार को हुई सुनवाई में कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने लालू की और से पैरवी की। हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है।
लालू यादव को जमानत के लिए 1 लाख रुपए के निजी मुचलके का बांड भरना होगा। बिना अनुमति के वे देश से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे।