Home छत्तीसगढ़ सांसद पांडेय ने डोंगरगांव में शव वाहन क्रय हेतु दिए चार लाख

सांसद पांडेय ने डोंगरगांव में शव वाहन क्रय हेतु दिए चार लाख

61
0

सांसद ने ली सुध, विधायक हुए भूमिगत ?

डोंगरगांव (दावा)। सांसद संतोष पांडेय ने डोंगरगांव ब्लाक में शव वाहन क्रय हेतु सांसद मद से चार लाख रुपए प्रदान करने हेतु अनुशंसा की है। इस बाबत उन्होंने कलेक्टर के नाम एसडीएम को पत्र सौंपा। सांसद ने डोंगरगांव पहुंचकर कोरोना की रोकथाम व नियंत्रण के मद्देनजर एसडीएम, बीएमओ, सीएमओ, नगर पंचायत अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष आदि से चर्चा की और पूरे हालात की जानकारी ली। सांसद ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की और सभी लोगोंसे कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

कोरोना के मामले में डोंगरगांव सबसे संवेदनशील परन्तु क्षेत्र के विधायक दलेश्वर साहू की संवेदनहीनता की चर्चा अब पूरे क्षेत्र सहित नगर में जारी है, वहीं रविवार को सांसद संतोष पांडे नगर में पहुंचकर कोरोना के बढ़ते संक्रमण व स्थानीय स्तर पर उपलब्ध साधन सुविधाओं व आवश्यकताओं की जानकारी ली। दूसरी ओर डोंगरगांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और आए दिन लोगों की हो रही अकाल मौत के बाद भी स्थानीय विधायक भूमिगत हो चुके हैं, जिसे लेकर लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि विधायक को मंत्री का भी दर्जा प्राप्त है, किंतु आज तक उनके द्वारा कोरोना मरीजों को राहत दिलाने के लिए न तो कोई पहल की गई है और नही उन्होंने व्यवस्था का अब तक जायजा लिया है, बल्कि वे खुद ही भूमिगत हो चुके हैं। सांसद ने दिए शव वाहन के लिए चार लाख क्षेत्र में कोरोना संक्रमितारें की मृत्यु दर को लगातार बढ़ते देख शवों को सदगति देने के लिए वाहन के अभाव तथा प्रशासन द्वारा मुक्तांजलि वाहन उपलब्ध न कराए जाने की बात का हवाला देकर सीएमओ आरबी तिवारी ने सांसद संतोष पांडे के प्रवास के दौरान शव वाहन की मांग की। इस पर सांसद ने तुरंत ही 4,00,000 रु. की प्रशासकीय स्वीकृति का पत्र कलेक्टर के नाम का दिया।

ज्ञात हो कि डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से शवों को नगर पंचायत के कचरा गाड़ी में ले जाने की खबर से जिले सहित पूरे देश मे खलबली मची है। उसके बाद अस्पताल की व्यवस्था के लिये नगरवासियों ने मंथन प्रारंभ किया और रविवार को डोंगरगांव में सांसद संतोष पाण्डेय द्वारा प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर नगर के अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया। मंडल भाजपा डोंगरगांव के आग्रह पर श्री पाण्डेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव को शव वाहन के लिए अपनी निधि से 4 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस विषम परिस्थिति में मरीजो के स्वास्थ्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक ऑक्सीजन मशीन के लिए एक लाख रुपये राशि की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, महामंत्री संतोष यादव, पार्षद गिरिजाशंकर उयके साथ ही विभागीय नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा भाई निषाद, एसडीएम हितेश पिस्दा, बीएमओ श्रीमती रागिनी चन्द्रे, नगर पंचायत सीएमओ आरबी तिवारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here