Home समाचार सुने घर में कुछ नहीं मिला तो गुस्से में आरोपियों महंगे नल...

सुने घर में कुछ नहीं मिला तो गुस्से में आरोपियों महंगे नल उखाड़ ले गए

88
0

बेसिन और अन्य सामानों को भी तोड़ा……

राजनांदगाँव(दावा)। एक सुने मकान में चोरी के इरादे से घुसे आरोपियों को कीमती सामान हाथ न लगने पर उन्होंने बाथरूम में लगे जगवार के नलों व शॉवर को ही उखाडक़र ले गये। इतना ही नहीं अपने गुस्से का इजहार करते हुए उन्होंने अलग-अलग जगहों के लगे वाश बेसिन को भी तोड़-फोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंचन बाग गुजराती कॉलोनी स्थित कालिंदी विला में अज्ञात आरोपियों ने चोरी की नियत से प्रवेश किया। चूँकि घर खाली था। मकान मालिक किराए पर मकान को चलाता आ रहा है। जब आरोपियों को उम्मीद के मुताबिक कोई सामान नहीं मिला तो उन्होंने बाथरूम में लगे जगुआर के नल सेट्स को तोडक़र उसे अपने साथ ले गए। इतने में भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो अलग-अलग जगहों में लगे वाश बेसिन को तोड़ दिया। पीडि़त मकान मालिक सूरज बुद्धदेव पिता दीपक बुद्धदेव (47 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वे 20 अप्रैल को घर गए थे, तब सारी चीजें व्यवस्थित थीं। वे जब पुन: 23 अप्रैल को गए तो प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर ज्ञात हुआ कि चोरों ने जगुआर के नलों व शॉवर को गायब कर दिया है। पीडि़त श्री बुद्धदेव ने पुलिस को बताया कि 30 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
लॉकडाउन में सक्रिय है चोर
लॉकडाउन समय में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सक्रिय हो गए है। विगत कुछ दिनों से घरों के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों से पेट्रोल चोरी सहित अन्य चोरी की घटनाओं ने बढ़ोतरी हुई है। घर के बाहर लगे सार्वजनिक नलों की टोटियां भी ऐसे ही लोग गायब कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here