Home छत्तीसगढ़ स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता व इलाज पर दें विशेष ध्यान: सीएम

स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता व इलाज पर दें विशेष ध्यान: सीएम

47
0

रायपुर,  सक्ती और खरिसया के शासकीय अस्पतालों में डाक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को इसकी अनुमति दे दी है। वहां नियुक्त किए जाने वाले डाक्टरों के वेतन का भुगतान खनिज न्यास निधि से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिषद रतनपुर और तखतपुर में मरीजों की सुविधा के लिए तत्काल आक्सीजनयुक्त बिस्तर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश सोमवार को बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग की नगर पालिकाओं में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के दौरान दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में तीनों संभाग के 25 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सीएम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने और लाकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में भी निर्देशित किया।

कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए सीएम ने सभी नगर पालिका परिषदों में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और मरीजों की तत्परता से इलाज पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों के हर गली-मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई के लिए विशेष जोर दिया। सीएम ने सभी नगर पालिका परिषदों के अध्यक्षों और मुख्य नगर पालिका अधिकरियों से एक-एक कर चर्चा की।

उन्हें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत मरीजों की तत्परता से इलाज और अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है। ऐसी स्थिति में लक्षण के आधार पर ही व्यक्ति को तुरंत दवा किट उपलब्ध करा दी जाए, जिससे संक्रमण न फैल सके और बीमारी के बढ़ने के कारण किसी तरह की गंभीर स्थिति का सामना न करना पड़े।

बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here