Home छत्तीसगढ़ 18+ वालों के लिए वैक्‍सीन पहुंची छत्‍तीसगढ़, दोपहर दो बजे से होगा...

18+ वालों के लिए वैक्‍सीन पहुंची छत्‍तीसगढ़, दोपहर दो बजे से होगा टीकाकरण

49
0

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना वैक्‍सीन की खेप रायपुर पहुंच गई है। पहली खेप आते ही शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इसी के साथ ही एक मई से टीकाकरण शुरू होने को लेकर संशय खत्म हो गया है। राज्य में 18 साल की उम्र वालों का शनिवार से ही टीकाकरण होगा।

भारत बायोटेक ने शनिवार को वैक्सीन की एक लाख तीन हजार 40 डोज की आपूर्ति करने का दावा किया था। इसी कड़ी में शनिवार सुबह करीब नौ बजे वैक्‍सीन की खेप लेकर विमान माना विमानतल पर पहुंचा। वैक्सीन की मात्रा को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी 146 विकास खंडों में प्रत्येक को 800-800 वैक्सीन देने की तैयारी की है। वहीं, 14 नगर निगमों में हर एक को 2300 डोज भेजने का फैसला किया है।

बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर दो बजे से 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा। वर्तमान में ऐसे नागरिकों को वैक्सीन लगाया जाएगा, जो अंत्योदय राशन कार्डधारी हैं। वैक्सीनेशन के लिए रायपुर जिले में 13 केंद्र बनाए गए हैं।

पहले दिन इन केंद्रों में टीकाकरण का कार्य दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इसके बाद अन्य दिनों में टीकाकरण का कार्य सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन ने बताया कि एक मई से प्रारंभ होने वाले इस वैक्सीनेशन के लिए जिले की सभी विकासखंडों के लिए 8-8 सौ और नगर निगमों के लिए 23- 23 सौ वैक्सीन प्रदाय किए गए हैं।

टीकाकरण के लिए रायपुर नगर निगम में चार केंद्र, बिरगांव नगर निगम में एक केंद्र तथा हर एक विकासखंड में 2-2 केंद्र बनाए गए हैं। जिले के 18 से 44 आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्डधारी नागरिक इनमें से निकटतम केंद्र में जाकर अपना राशनकार्ड तथा आधार या वोटर कार्ड जैसे कोई एक पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए किसी पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं है।

कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे टीकाकरण के समय शारीरिक दूरी और कोरोना प्रोटोकाल कॉल का पालन करें। पहले दिन नगर निगम के टीकाकरण केंद्रों में अधिकतम 50 और शेष अन्य केंद्रों में 30 नागरिकों को टीका लगाया जाएगा।

इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण

बनाएं गए इन टीकाकरण केंद्रों में रायपुर नगर निगम के अंतर्गत जिला अस्पताल पंडरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव, गुढ़ियारी और गोगांव शामिल है। बीरगांव नगर निगम के अंतर्गत रावांभाठा में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इसी तरह तिल्दा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरखूट और बंगोली में, अभनपुर विकासखंड के तोरला और परसदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, आरंग विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राखी और रीवा में तथा धरसीवां विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांढर और कुरूद- सिलीयारी में बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here