राजनांदगांव(दावा)। विगत दिनों वाय.एम.सी.ए. (यंग मेन्स क्रिश्चियन एसोसिएशन) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वाय.एम.सी.ए., राजनांदगांव के अध्यक्ष के रूप में राजीव कुरियाकोस को सर्वसम्मति से चुना गया एवं पास्टर आशीष यूनूस को सचिव व पी.सी. जेम्स को कोषाध्यक्ष के लिए चुना गया। साथ ही उपाध्यक्ष पास्टर डेविड चाको, राजमसीह व सहसचिव थॉमस जार्ज चुने गये।
वायएमसीए राजनांदगांव द्वारा अगले प्रोजेक्ट के रूप में डायलिसिस यूनिट चालू करने की पूरी कोशिश रहेगी व सेन्ट्रल इंडिया रीजन में लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे। पूर्व से ही छात्र राजनीति से जुडे हुए राजीव कुरियाकोस सामाजिक रूप से भी बहुत सारी संस्थाओं से जुड़े हैं। कुरियाकोस को वायएमसीए का अध्यक्ष चुनने पर वायएमसीए में नई ऊर्जा का संचार होगा एवं सामाजिक गतिविधियों के बढने की उम्मीद है व कोरोना काल में लोगों को सेवा का एक अवसर होगा। अशोक श्रीवास्तव, मोनी मैथ्यू, संजय लाल, सतीस मसीह, विक्कल, अतुल मसीह, फ्रांसिस नाग, सुमन लाल ने पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर अपनी नयी कार्यकारिणी की घोषणा की। यह जानकारी डॉ. आनंद वर्गीस ने दी।