Home समाचार सुर्खियों रहने का शौक है तो फिल्मों में प्रयास करें युकां नेता-...

सुर्खियों रहने का शौक है तो फिल्मों में प्रयास करें युकां नेता- सुमीत भाटिया

36
0

राजनांदगांव(दावा)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुमीत सिंह भाटिया ने युवा कॉंग्रेस के मीडिया प्रभारी के बेतुके बयान पर चुटकी लेते हुए उन्हें नसीहत दी कि सुर्खियों में रहने का शौक है तो फिल्मों में प्रयास करों, न कि हास्यप्रद बयान बाजी करें।
श्री भाटिया ने कहा की किस छत्तीसगढ़ रोल मॉडल की बात वो कर रहे है। कोरोना काल के पूर्व से छत्तीसगढ़ के सारे विकास कार्यो में अल्पविराम लगा दिया गया है और केवल भाजपा सरकार के द्वारा किये गये कार्यो का पुन: शिलान्यास करने का कार्य भूपेश सरकार के द्वारा किया जा है और तो और इस वैश्विक आपदा के कठिन समय में भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा बढ़ाने के खातिर प्रियंका गांधी के कहने पर ऑक्सीजन के टैंकर उत्तरप्रदेश भेज दिए गए। उस वक्त उन्हें छत्तीसगढ़ की आम जनता को आक्सीजन की कमी से हो रही मौतें नहीं दिखी और छत्तीसगढ़ के रोलमॉडल की खोखली बातों से असम की जनता को भी भ्रमित करने का प्रयास किया गया, परन्तु आसाम की जनता ने इन खोखली और निराधार बातों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार केवल भ्रम फैलाने में माहिर है। छत्तीसगढ़ की आम जनता को भी वेक्सिनेशन के लिए भ्रमित करने का पूर्ण प्रयास किया गया परन्तु आम जनता ने इनकी बेतुकी और भ्रम फैलाने वाली बातों को पूर्ण रूप से नकार दिया और आज हर उम्र के लोग वेक्सिनेशन का लाभ उठाते हुए इस वैश्विक बीमारी से अपने आपको सुरक्षित कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here