Home समाचार श्रीनगर के खानमोह में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी...

श्रीनगर के खानमोह में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी मार गिराए

31
0

जम्मू। श्रीनगर के साथ लगते खानमोह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी समाचार भिजवाए जाते समय तक मारे जा चुके थे और बाकी के साथ मुठभेड़ जारी थी। इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना है। मुठभेड़ के बीच सुरक्षाकर्मी आसपास रहने वाले घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजने का प्रयास कर रहे हैं।

हालांकि मुठभेड़ शुरू होने से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका भी दिया, परंतु वे नहीं माने। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार तड़के सुरक्षाबलों को खानमोह इलाके में आतंकियों के देखे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इलाके में पहुंच गई और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

ये आतंकी एक मकान में छिपे हुए हैं। सुरक्षाकर्मी जब घर-घर की तलाशी ले रहे थे, तभी एक मकान में छिपे इन आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करने से पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, परंतु उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। 2 घंटों के गोलीबारी के बाद 2 आतंकियों को मार गिराने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here