रायपुर। शराब दुकानों में होम डिलवरी की परेशानियों को देखते हुए अलग से 12 दुकानों से भी सुविधा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार से राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुल जाएंगी। कुल 34 शराब दुकानों से डिलवरी सिस्टम शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने प्लेसमेंट कंपनी ए टू जेड को डिलवरी ब्वाय बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। इससे पहले सिर्फ 22 शराब दुकानों से ही सुविधा संचालित हो रही थी। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है डिमांड बढ़ती देख यह निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शराब की होम डिलवरी के लिए जारी वेब पोर्टल डिमांड की वजह से क्रैश को गया था। ग्राहकाें को समय पर शराब नहीं उपलब्ध करवाई जा सकी। अब भी लोगों के आर्डर पेंडिंग है। जिसे पहुंचने में काफी समय लग रहा है। ऑलम यह है कि अब घर में नहीं दुकानों में लोग पहुंच रहे हैं। विभाग ने तो तीन पहिये में रखकर शराब की बिक्री शुरू कर दी। चौक-चौराहों में बुलाकर लोगों को शराब दी जा रही।
डिलवरी ब्वाय की कमी
ऑर्डर के बाद लोगों के पैसे फंंस जा रहे हैं। कईयों के अब तक पैसे वापस नहीं हुए हैं। वहीं, बात करें घर तक पहुंचाने वाले डिलवरी ब्वाय की, तो उनकी भी काफी कमी है। अब 12 और दुकाने खोली जाएंगी।
विभाग ने पहुंचाया स्टाक :
बढ़ती मांग और परेशानी को देखते हुए नई 12 दुकानों से होम डिलवरी शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। अलग-अलग ब्रांड की शराब का स्टॉक दुकानों में पहुंचा दिया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र की मांग के अनुसार दुकानों की संख्या को बढ़ाया गया है। इससे ग्राहकों को आसानी से शराब मिल सकेगी।