Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में आइइडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद और एक घायल

बीजापुर में आइइडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद और एक घायल

40
0

बीजापुर।  नक्‍सली वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। सुकमा के बेस कैंप पर हमले के अगले दिन मंगलवार को बीजापुर में नक्‍सलियों ने वारदात की है। आइइडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद और एक घायल हाे गए। बताया जा रहा है कि कुटरू इलाके के अम्बेली में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया। आइइडी ब्‍लास्‍ट की जद में आने से प्रधान आरक्षक थलेंद्र कुमार नायक शहीद हो गए। आरक्षक अमर ठाकुर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कुटरू थानाक्षेत्र का मामला। एसडीओपी कुटरू शेर बहादुर सिंह ठाकुर ने नक्‍सली वारदात की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here