डाटा प्राइवेसी को लेकर लगातार चल रही चर्चा के बीच एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स- फेसबुक, (facebook) ट्विटर (twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर बैन लग जाएगा। दरअसल, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नियमों का पालन करने के लिए तीन माह का वक्त दिया। यह अवधि आज यानी 25 मई को समाप्त हो रही है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने गत 25 फरवरी को डिजिटल कंटेंट को रेग्यूलेट करने के लिए इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 3 महीने का वक्त दिया था और इस अवधि के दौरान कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारी आदि को नियुक्त करने के लिए कहा था। साथ ही सरकार ने यह भी कहा था कि इन सभी का कार्यक्षेत्र भारत में होना चाहिए।
सरकार के आदेश में इसके अलावा शिकायत का समाधान, आपत्तिजनक कंटेंट की निगरानी, कंप्लायंस रिपोर्ट और आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने जैसी बातें शामिल हैं। नए नियम के तहत एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा।इस कमेटी में रक्षा, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय, विधि, आईटी और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के लोग होंगे। समिति के इन लोगों के पास आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर सुनवाई करने का अधिकार होगा।