रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस साल परीक्षार्थी घर बैठे देंगे। मंगलवार से परीक्षा शुरू हो गई है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हर परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण करना शुरू कर दिया है।
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कोरोना गाइडलाइन का पालन करके प्राचार्य और शिक्षक अपनी निगरानी में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरित कराते रहे। राजधानी के दानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दी गई गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है।
रायपुर में करीब 35000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं प्रदेश भर से 283000 परीक्षार्थी शामिल हैं।
कोरोना वायरस के संकट में जहां एक ओर कई नियम और नए पैमाने काम करने के तरीके में बदलाव आए। वहीं दूसरी ओर शिक्षा भी इससे अछूती नहीं रही।
अभी तक ओपन बोर्ड की परीक्षा देने वाले घरों से बैठकर उत्तर-पुस्तिका लिखते थे। इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं के परीक्षार्थियों को भी इसी तरह का नया अनुभव मिला है। मंगलवार से इन परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर-पुस्तिकाओं का वितरण किया गया, जिन्हें लिखकर इनको 10 जून तक जमा करना होगा।
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कोरोना वायरस का पालन करके प्राचार्य और शिक्षक अपनी निगरानी में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरित करवा रहे। राजधानी के दानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दी गई गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है।