नई दिल्ली। यूट्यूब (YouTube) आज यानी 1 जून 2021 से अपने वीडियो क्रिएटर्स को झटका देने जा रहा है। यूट्यूब से होने वाली कमाई पर अब क्रिएटर्स को 24 फीसदी प्रतिमाह के हिसाब टैक्स चुकाना होगा।
दरसअल, 1 जून 2021 से यूट्यूब ने अपनी पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं। इसका असर यूट्यूबर्स की कमाई पर भी पड़ने वाला है। अब यू-ट्यूब से कमाई करने वालों को टैक्स भी चुकाना होगा। अपनी नई पॉलिसी के तहत यूट्यूब ने अमेरिका के बाहर के क्रिएटर्स से टैक्स वसूलने का निर्णय किया है।
निश्चित ही भारतीय यूट्यूबर्स पर भी इसका असर होगा। यह टैक्स 24 प्रतिशत प्रतिमाह की दर से होगा।
हालांकि राहत की बात यह है कि यूट्यूबर को सिर्फ उन्हीं व्यूज के लिए टैक्स देना होगा, जो अमेरिकी व्यूअर्स से प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस समय भारत में यूट्यूबर्स वीडियो बनाकर तगड़ी कमाई कर रहे हैं। ऐसे में जिन क्रिएटर्स के वीडियो अमेरिका में भी देखे जाते हैं, उन्हें तगड़ा टैक्स चुकाना होगा। यह टैक्स अमेरिका से बाहर रहने वाले सभी क्रिएटर्स से वसूला जाएगा।