राजनांदगांव । शिवनाथ नदी एनीकट में रविवार को युवाओं ने जमकर पसीना बहाया। तीन घंटे तक चले श्रमदान में युवाओं ने एनीकट की तस्वीर बदल कर रख दी। घंटों श्रमदान कर गंदगी को बाहर फेंका। यहीं नहीं युवाओं ने लोगों को श्रमदान करने व साफ-सफाई को लेकर भी जागरुक किया।
शिवनाथ नदी एनीकट के आसपास पानी में पड़े सड़े हुए कपडे, डिस्पोजल, घास, बाटल व पुराने जूता-चप्पल को सुबह सात बजे से 10 बजे तक छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान एवं उनके सहयोगियों ने श्रमदान कर कचरों को नदी से बाहर निकालकर साफ-सफाई की।
खान ने बताया कि शिवनाथ नदी एनीकेट के पानी से सम्पूर्ण शहर की नागरिकों को पीने एवं निस्तारी के लिए दिया जाता है। जिससे नागरिकों की प्यास बुझती है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा एनीकट के आसपास शराब पीकर पानी पाऊच की झिल्ली, डिस्पोजल, ग्लास व कांच की बाटल को पानी में फेंक दिया जाता है। साथ ही इस ऐनीकट में नहाने वाले नागरिकों द्वारा अपने पुराने कपडों को फेंक दिया जाता है। जिसके कारण पानी दूषित हो जाता है। पानी दूषित होने से संक्रामक बीमारी हो सकती है। एनीकट के अंदर पानी में पुराने घास हो जाने के कारण घास सड़ जाती है जिससे पानी में दुर्गंध आती है।
युवाओं ने लिया संकल्प
श्रमदान कर युवाओं ने एनीकट की तस्वीर बदल ली। एनीकट में हर जगह साफ-सुथरा नजर आया। युवाओं ने संकल्प लिया कि शहरवासियों को संक्रामक बीमारी से बचाने च स्वच्छ पानी पिलाने समय-समय पर श्रमदान करेंगे। यहीं नहीं युवाओं ने लोगों से आव्हन किया कि एनीकट के आसपास किसी भी प्रकार से कचरा न डालें। इस दौरान नगर निगम वरिष्ठ सभापति समद खान, एल्डरमेन नारायण यादव, प्रभात गुप्ता, पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति, शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री मनीष गौतम, श्रीराम मण्डल के अध्यक्ष आकाश सिंह बघेल, अशोक यादव, सतीष लाल, नागेश्वर बंजारे, नरेन्द्र सुलाखे, जाकिर खान, सुधाकर, अशोक शर्मा, कमलेश मेश्राम, रोशन कुमार बंशी साहू, गुडवा मेश्राम, पिन्टू साहू, सरफराज खान, कृपाराम, अनिल यादव, पुनेंद्र, मन्नाू पंचतिलक, कादिर अंसारी, पंकज गुप्ता, राजू खान, प्रकाश रामटेके, वरूण हलधर, प्रफुल्ल ताडे, आकाश सारथी, दिनेश प्रजापति, मोनू ताडे व अन्य मौजूद रहे।