Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने नांदगांव जिले को दी तीन बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री ने नांदगांव जिले को दी तीन बड़ी सौगात

40
0

शहीद व्ही.के. चौबे सायबर कैफे, शहर में सीसीटीवी कैमरा और नक्सल उन्मूलन प्रशिक्षण केन्द्र का किया लोकार्पण व शिलान्यास

राजनांदगांव(दावा)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राजनांदगांव जिले को करोड़ों की सौगात दी है। इसमें पुलिस विभाग को भी तीन बड़े सौगात मिली है। मुख्यमंत्री द्वारा वनांचल के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिक्षित युवाओं को कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने और लोगों को पुलिस व प्रशासन से जोडऩे शहीद स्व. विनोद चौबे की स्मृति में मदनवाड़ा में लगभग 8 लाख रुपए की लागत से चौबे सायबर कैफे की सौगात दी है।
मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव शहर में चोरी, लूट हत्या अपहरण, नक्सली शहरी नेटवर्क सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरा द्वारा मानिटरिंग करने 57 लाख 50 हजार की लागत से सीसीटीवी कैमरा का लोकार्पण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस विभाग को एक और सौगात देते हुए पुलिस बल, आईटीबीपी, सीएएफ के द्वारा नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु जिला व अंतर्राज्यीय मीटिंग, प्रशिक्षण व विभिन्न प्रकार के कोर्स का प्रशिक्षण आयोजित कराने के लिए व जवानों को प्रशिक्षण देने लाखों की लागत से भवन बनाने का शिलान्यास किया। एसपी डी. श्रवण कुमार ने कहा कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दौरा के दौरान क्षेत्र के युवाओं द्वारा ऑनलाईन शिक्षा की कमी होने की जानकारी दिए थे। राज्य सरकार के सहयोग से वनांचल के मदनवाड़ा में नि:शुल्क सायबर कैफे की शुरुआत की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here