रायपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमते ही शहर के विकास की रफ्तार बढ़ गई है। रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर जिले में कुल 561 करोड़ 33 लाख रुपये लागत की 391 महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके तहत मुख्यमंत्री ने तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विभागों के 28 कार्यों का लोकार्पण किया। आरंग विकासखंड के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों चंपारण, राजिम व आरंग सहित ग्रामीण अंचल को जोड़ने वाले पारागांव, गोईंदा-टीला मार्ग के छटेरा एवं कुम्हारी नाला पर बना उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण किया। लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से बने इन पुलों से बड़ी आवादी को बारहमासी अतिरिक्त मार्ग की सुविधा प्राप्त हुई है।
प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत के अंतर्गत भाठागांव में आवासहीनों को किफायती आवास सुविधा देने 13 करोड़ रुपये की लागत से बने तीन मंजिला भवन का निर्माण किया गया है, जिसमें 290 आवास बनाए गए हैं। इसके साथ ही तृतीय लिंग समुदाय के लिए सरोना में 50 लाख रुपये से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। एक करोड़ रुपये की लागत से आमा तालाब के सौंदर्यीकरण व विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया गया। इसी तरह सीजीएमएससी लिमिटेड द्वारा रायपुर जिले में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से सात योजनाएं शुरू की गई हैं। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 73 लाख रुपये की लागत से रायपुर के कबीर चौक, शहीद वीर नारायण चैक, शहीद कौशल यादव चैक, पुतरा-पुतरी चौक का उन्नयन कार्य किया गया।
सड़क चौड़ीकरण का होगा काम
रायपुर जिले में करीब 461 करोड़ रुपये के 363 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन कर नए विकास कार्यों की आधारशिला रखी। लोक निर्माण विभाग रायपुर संभाग क्रमांक एक, दो और तीन एवं विधानसभा संभाग, रायपुर जिले में लगभग 234 करोड़ रुपये के 140 नई कार्य योजनाएं शुरू की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमि. द्वारा 95 करोड़ रुपये की लागत से मोवा, दलदल सिवनी तथा धरसींवा विधानसभा के 13 और आरंग विधानसभा के पांच ग्रामों के लाखों लोगों को आवागमन सुविधा के लिए 28.25 किमी लम्बाई के नौ मार्गों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का काम किया जा रहा है।
रायपुर जिले में करीब 461 करोड़ रुपये के 363 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन कर नए विकास कार्यों की आधारशिला रखी। लोक निर्माण विभाग रायपुर संभाग क्रमांक एक, दो और तीन एवं विधानसभा संभाग, रायपुर जिले में लगभग 234 करोड़ रुपये के 140 नई कार्य योजनाएं शुरू की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमि. द्वारा 95 करोड़ रुपये की लागत से मोवा, दलदल सिवनी तथा धरसींवा विधानसभा के 13 और आरंग विधानसभा के पांच ग्रामों के लाखों लोगों को आवागमन सुविधा के लिए 28.25 किमी लम्बाई के नौ मार्गों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का काम किया जा रहा है।
छात्रावास और रेसिडेंस क्वार्टर्स का होगा निर्माण
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत सभी गांव के शासकीय शालाओं, चिकित्सालयों, कॉलेज भवन, आंगनबाड़ी, हाट-बाजार, धान संग्रहण केंद्र, उचित मूल्य की दुकानों, शैक्षणिक संस्थाओं आदि को पक्के य वारहमासी सड़क के जरिए मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा। इसके तहत लोक निर्माण विभाग के विधानसभा संभाग के अंतर्गत 23 गांवों के विभिन्न शासकीय भवनों के लिए पहुंच मार्ग, बाना परसदा चकवे मार्ग, अमसेना गोहगांव मार्ग निर्माण सहित क्षतिग्रस्त मार्गों के मरम्मत, डामरीकरण किया जाएगा। इसी तरह चिकित्सा महाविद्यालय में 42 करोड़ 63 लाख रुपये के लागत से 200 सीटर छात्रावास, रेसिडेंस क्वार्टर्स बनाया जाएगा।
24 घंटे मिलेगा शुद्ध पेयजल
स्मार्ट सिटी योजना के तहत रायपुर के हृदय स्थल में बसे पुरानी बस्ती, रामनगर, ब्राह्मणपारा, सदर बाजार, मौदहापारा, गोल बाजार सहित 14 वार्डों में 160 किमी पाइपलाइन के माध्यम से 24 हजार घरेलू कनेक्शन देकर 24 घंटे शुद्ध पानी की सप्लाई करने की योजना बनाई गई है। 74 करोड़ रुपए की लागत से शुरू हो रही इस जल आवर्धन योजना निर्माण कार्य किया जाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जनता को बहुत सुविधा मिलेगी। शुद्ध पानी से बीमारियों से भी निजात मिलेगी। हैजा, पीलिया जैसी बीमारी की रोकथाम भी होगी। इसके साथ ही 30 उद्यानों को स्मार्ट सेल्फ सस्टेनेबल रूप में विकसित करने के साथ ही 29 तालाबों को नया जीवन देने के काम का भूमि पूजन किया गया।