Home देश सर्व धर्म प्रार्थना में दो मिनट के लिए मौन हुए मध्य प्रदेश...

सर्व धर्म प्रार्थना में दो मिनट के लिए मौन हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

57
0

 मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रायपुर और बिलासपुर समेत सभी शहरों और जिलों में बड़ी संख्या में लोगों ने सोमवार सुबह 11 बजे नईदुनिया द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना में हिस्सा लेकर दो मिनट का मौन रख ईश्वर से संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दो मिनट के लिए पूरा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ठहर गया और जो जहां था वहीं मौन रहकर ईश्वर से कोरोना काल में अपनों को खो चुके लोगों संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि तथा कोरोना पीड़ितों के स्वास्थ्य की कामना के लिए अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। यहां पर चिकित्सक, छात्र और स्टाफ के अन्य लोग आ सोमवार को प्रातः 11:00- बजे 2 मिनट का मौन रखा। इसके अलावा एमवायएच में नर्सेस एसोसिएशन द्वारा भी एमवायएच गेट पर एकत्र हो सर्व धर्म प्रार्थना की गई। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में भी चिकित्सक, छात्र और स्टाफ कोरोना में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

इंदौर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौजूद स्टाफ ने दो मिनट का मौन रख कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण कई लोगो की जिंदगियां खत्म हो गई तो सैकड़ों संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं। लोगों ने अपने स्वजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों, पड़ोसियों, परिचितों के बिछड़ने का दर्द कुछ इस तरह महसूस किया है कि बयां करना बहुत मुश्किल है।

इंसान की बेबसी का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि अपने ही अपनों को कंधा नहीं दे सके, दुख की इस घड़ी में जितना सहारा था वह फोन पर, सांत्वना के सिवा और कुछ ना कर सके। इस हालात में स्वस्थ समाज की कल्पना के साथ नईदुनिया ने एक सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया। इसमें जो व्यक्ति जहां कहीं भी था, उसने वहीं से वह 2 मिनट का मौन धारण करके भी उन लोगों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए जो अपनी जान गवा चुके हैं और उनके लिए भी जल्द स्वस्थ होने प्रार्थना की जो अस्पताल में भर्ती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here