दैनिक दावा की खबर का असर
राजनांदगांव(दावा)। जिले में रेत के अवैध भंडारण और उत्खनन को लेकर दैनिक दावा में प्रकाशित समाचार को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने रेत चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध रूप वसे रेत का भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की शुरूआत की गई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश के बाद खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत की कार्रवाई में गति आई है। मानपुर तहसील के ग्राम कोहका में 40 हाइवा रेत एवं ग्राम जामडी 70 हाईवा रेत जप्त किया गया। अवैध भण्डारकर्ता अमजद खान और मनोज सुरते को अवैध रेत के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। उप संचालक खनिज प्रशासन राजेश मालवे के मार्गदर्शन में खनिज अमला द्वारा कार्रवाई की गई। रेत, गिट्टी, ईट का परिवहन 18 वाहनों में किया जा रहा था, जिस पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। जप्त करने के बाद सभी वाहन डोंगरगांव थाना, लालबाग थाना, घुमका, अम्बागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर थाना के सुपुर्द किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शहर के सोमनी, सुरगी, भर्रेगांव सहित डोंगरगांव, रातापायली, बुद्धूभरदा, घोरदा, खुज्जी, सांकरदाहरा, अंबागढ़ चौकी, मोहला-मानपुर, छुरिया, चिचोला, डोंगरगढ़, बोरतलाव, बागनदी सहित कई क्षेत्रों में नदी-नालों से रेत की चोरी का खुला खेल विभागीय साठगांठ से लंबे समय से चल रहा है। आगामी वर्षा त्रतु को देखते हुए रेत चोरी के साथ ही रेत को ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर डंप किया जा रहा है, ताकि उसे बरसात के दिनों में अधिक दाम पर बेचा जा सके। इन बातों की जानकारी विभाग को होने के बावजूद अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। खनिज माफियाओं से साठगांठ के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। खनिज विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को किसी का फोन उठाने की फुर्सत नहीं है। अधिकारी सिर्फ खनिज माफियाओं का ही फोन रिसीव करते हैं।