Home देश कश्मीर: आतंकियों ने घर में घुसकर की एसपीओ, पत्नी और बेटी की...

कश्मीर: आतंकियों ने घर में घुसकर की एसपीओ, पत्नी और बेटी की हत्या की, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

45
0

दक्षिण कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने एसपीओ और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी। हमले में बेटी गंभीर रूप से जख्मी हुई थी, जिसने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। उसे अनंतनाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब सवा दस बजे स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल हरिपरिगाम में दाखिल हुआ। आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के मकान की निशानदेही की और जबरन उनके मकान में घुस गए। फैयाज उस समय अपनी बीवी और बेटी के पास बैठे हुए थे। आतंकियों ने देखते ही गोलियां बरसा दीं। फैयाज अहमद, उनकी पत्नी राजा बेगम और बेटी रफीका गंभीर घायल हो गए। तीनों को मृत समझकर आतंकी वहां से भाग गए।

बहरहाल, सोमवार सुबह तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जनाजे में भारी मात्रा में लोग शामिल हुए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह आतंकी हमला था। वहीं सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here