बजट के दौरान सदन की गरिमा हुई तार-तार, कांग्रेस-भाजपा पार्षदों में हाथापाई
राजनांदगांव (दावा)। महापौर हेमा देशमुख द्वारा बुधवार को नगर निगम में अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया गया। महापौर ने 45.26 लाख रुपए घाटे का बजट पेश किया। बजट में नगर निगम सीमा क्षेत्र में आम जनता सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं एवं निर्माण कार्य कराना प्रस्तावित है। बजट प्रस्ताव में महापौर हेमा देशमुख द्वारा शहर विकास व नागरिकों को सुविधा देने बजट में कई प्रावधान शामिल किया गया है। इसमें संस्कारधानी के सौंदर्यीकरण करने के साथ कला और कर्म से भी जोडऩे की पहल की गई है। इसके लिए महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की पहल दाई-दीदी बाजार की स्थापना से की जा रही है। इसमें फ्लाई ओवर के नीचे बाजार का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए बजट में 75 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पुराने गंज मंडी के पास स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल पर महिला समृद्धि बाजार का निर्माण किया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल प्रतियोगिता और साहित्य सम्मान, पुष्प के माध्यम से रंगोली, आकृति व अन्य वस्तु बनाकर कला को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से पुष्प महोत्सव का आयोजन बजट प्रस्ताव में रखा गया है।
ये हैं इस बार के बजट के मुख्य प्रस्ताव
दाई दीदी बाजार की स्थापना
महिलाओं को आत्म निभर बनाने के उद्देश्य से फ्लाई ओव्हर के नीचे दाई दीदी बाजार निर्माण किये जाने 75.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
बोटिंग एवं चलित वाटर रेस्टोरेंट – बुढ़ासागर में नागरिकों की सुविधा में विस्तार करते हुये चलित वाटर रेस्टोरेंट स्थापित किये जाने 1 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है।
चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण – नगर निगम सीमांतर्गत छत्तीसगढ़ पारम्परिक परिप्रेक्ष्य में चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण किये जाने 5 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है।
छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत एवं नृत्य
छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत एवं नृत्य को प्रोत्साहन तथा लोक कलाकारों के सम्मान हेतु आयोजन पर 25 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
रानीसागर में राम घाट व सिया घाट का निर्माण
शहरवासियों को रानीसागर में स्नान व अन्य कार्यक्रम के लिये पुरूषों के लिये रामघाट व महिलाओं के लिये सियाघाट निर्माण किये जाने 10 लाख का प्रावधान रखा गया है।
महापौर पारंपरिक खेल महोत्सव एवं साहित्य सम्मान
विलुप्त होती छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं साहित्य सम्मान के लिये 20 लाख का प्रावधान रखा गया है।
पुष्प महोत्सव का आयोजन
आम नागरिकों को प्रकृति के प्रति रूझान बढ़ाने व पुष्पों के माध्यम से आकर्षक रंगोली, आकृति एवं अन्य वस्तु बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से पुष्प महोत्सव का आयोजन किये जाने 25 लाख का प्रावधान रखा गया है।
निर्धन छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा
नगर निगम के 2 कन्या शालाओं में अध्ययनरत 50 निर्धन छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा देने 2.50 लाख का प्रावधान रखा गया है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों की प्रतिमा स्थापना
भारत को स्वतंत्र करने में अपनी सहभागिता देने वाले शहर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों की प्रतिमा स्थापना किये जाने 1 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाईन नि:शुल्क प्रशिक्षण- शहर के युवक-युवतियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयार के लिये ऑनलाईन नि:शुल्क प्रशिक्षण दिये जाने 15 लाख का प्रावधान रखा गया है।
दिव्यांगजन एवं सीनियर सिटीजन का उत्थान – शहर के दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन (बुजुर्ग) के उत्थान के लिये 10 लाख का प्रावधान रखा गया है। नगर को प्रदुषण मुक्त व हरा-भरा रखने के उद्देश्य से शहर के रिक्त भूमि व तालाब के किनारे वृक्षारोपण किये जाने 50 लाख का प्रावधान रखा गया है।
वर्मी कम्पोस्ट खाद विक्रय केन्द्र खोलने – शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन योजना के तहत गोबर क्रय कर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है, जिसके विक्रय हेतु केन्द्र खोले जाने के लिये 5 लाख का प्रावधान रखा गया है। नगर के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के लोगो का जीवन स्तर को उचा उठाने के उद्देश्य से छोटे उद्यानों का निर्माण किये जाने 3 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
मुक्तिधामों का उन्नयन – नगर निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत निर्मित मुक्तिधामों के जीर्णोद्धार व मरम्मत किये जाने 2 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। नगर निगम द्वारा निर्मित फुड कोर्ट को सौंदर्यीकरण कर नागरिकों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुप्त उठाने ‘गढ़ कलेवा’ की स्थापना किये जाने 5 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
मोहारा मंडई स्थल पर सौदर्यीकरण- राजनांदगांव की प्रसिद्ध मोहारा मंडई को रिवर फाउंट की तर्ज पर सौंदर्यीकरण कर पहॅुच मार्ग निर्माण किये जाने 1 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
उन्नयन खेल मैदान – वार्डों में निर्मित खेल मैदान के जीर्णोद्धार करने व खेल दर्शकों को सुविधा उपलब्ध कराने 3 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
निगम सीमाक्षेत्र मेें माडुलर टायलेट की स्थापना – शहर के 51 वार्डो में माडुलर टायलेट की स्थापित किये जाने 75 लाख का प्रावधान रखा गया है।
नगर निगम कर्मचारियों के लिये सस्ते भूखण्ड उपलब्ध कराना- राजनांदगांव नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों के सपने ‘हमर निगम हमर आवास’ को साकार करने, निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत सस्ते मूल्य पर भूखण्ड उपलब्ध कराने 50 लाख का प्रावधान रखा गया है।
नगर निगम के आय बढ़ाने यह प्रावधान
पॉलिक्रेक प्रक्रिया से डीजल निर्माण – नवागांव टेंचिंग्राउण्ड में एकत्रित पालिथीन व प्लास्टिक बाटल का विनिष्टिकरण कर पॉलिक्रेक प्रक्रिया से डीजल निर्माण किये जाने 6 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
निगम पेट्रोल पंप की स्थापना – निगम परिसर के समीप निगम पेट्रोल पंप की स्थापना किये जाने 2 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
मेडिकल काम्पलेक्स का निर्माण – पेन्ड्री में निर्मित नये मेडिकल कॉलेज के समीप मेडिकल कॉम्पलेक्स निर्माण किये जाने 2 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
पुत्री शाला में बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर का निर्माण – मानव मंदिर चौक के पास स्थित पुत्री शाला के रिक्त स्थान पर सर्वसुविधा युक्त बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर निर्माण किये जाने 9 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
आयुर्वेदिक औषधालय में व्यवसायिक परिसर निर्माण – गुडाखू लाईन स्थित पुराना आयुर्वेदिक औषधालय के बंद हो जाने के कारण उक्त स्थल पर बहुमंजिला आधुनिक व्यवसायिक परिसर निर्माण किये जाने 16 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
महिला समृद्धि बाजार – महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने पुराने गंज मंडी के पास स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्स के प्रथम तल पर महिला समृद्धि बाजार निर्माण किये जाने 3 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है।
वॉटर पार्क का निर्माण – मेट्रो सीटी की तर्ज पर संस्कारधानी राजनांदगांव में भी नागरिकों के मनोरंजन हेतु आनंद वाटिका में पीपीपी पद्धति से वॉटर पार्क का निर्माण किये जाने का प्रावधान रखा गया है।
हंगामे के चलते आधा घंटे स्थगित रही सदन
इस बीच जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई। पार्षदों ने एक-दूसरे को धक्का देकर टेबल पर गिरा दिया और सदन के दरवाजे तक ले गए। इस बीच महापौर हेमा देशमुख और विधायक प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी ने कई बार सदस्य पार्षदों से शांत रहने की अपील की, लेकिन जब किसी ने नहीं सुना तो उन्होंने आधे घंटे के लिए सदन स्थगित कर दिया। इसके बाद भी काफी देर तक नारेबाजी होती रही कि सत्ता पक्ष की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। हालांकि, फिर दोनों पक्षों के अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद दोबारा सदन शुरू हुआ और महापौर ने 45.26 लाख रुपए घाटे का बजट पेश किया।
पिछले बजट के प्रावधानों के अधूरे होने के आरोप पर भिड़ गए पार्षद
बैठक की शुरूआत में बजट प्रतिवेदन पेश होने के पहले ही निगम में सदन की गरिमा तार-तार हो गई, जब भाजपा पार्षदों द्वारा पिछले बजट के अधूरे कामों को लेकर विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान कांग्रेसी पार्षद भी सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई और हाथापाई तक की नौबत आ गई। निगम के सदन में 2021-22 के लिए महापौर हेमा देशमुख बजट पेश कर रही थीं। उसी दौरान पिछली बार के अधूरे कामों को लेकर भाजपा पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद हंगामा बढ़ता चला गया। कांग्रेस और भाजपा पार्षद आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कई पार्षद बैलेंस बिगडऩे से मेज पर ही गिर पड़े। कई को धक्का देते हुए सदन के बाहर निकालने का भी प्रयास किया गया।
पूर्व महापौर शोभा सोनी की प्रतिमा नहीं लगाने पर हंगामा
बजट में चर्चा के दौरान भाजपा पार्षदों द्वारा पिछले बजट में पूर्व महापौर स्वर्गीय शोभा सोनी का शहर में प्रतिमा स्थापित करने महापौर द्वारा आश्वासन देने के बाद भी आज तक प्रतिमा स्थापित नहीं करने का मुद्दा उठाया गया। इस दौरान कांग्रेसी पार्षद हंगामा करने लगे और दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की शुरु हो गई। इस मामले में भाजपा पार्षद गगन आईच ने कहा कि स्वर्गीय शोभा सोनी शहर की महापौर रही है। उनका प्रतिमा लगाने की बजाय कांग्रेसी लोग मुद्दा उठाने पर मारपीट शुरु कर दिए।
नगर निगम की बजट बैठक की झलकियां…
० विधायक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी ने पहले बजट की बातों की समीक्षा करने की बात कहते हुए महापौर से आग्रह किया कि शहर के जिला अस्पताल को यथावत रखा जाए।
० श्री भोजवानी ने रानी सागर-बूढ़ा सागर में घोटाले की बात सामने आने पर जांच कराने का आग्रह किया।
०० बजट चर्चा के बीच शुरूआत में ही कांग्रेस पार्षद विनय झा और भाजपा पार्षद गगन आइच के बीच झूमा-झटकी हो गई। इस बीच महिला पार्षदों के आने से माहौल गरमा गया।
० इस बीच वार्ड नं. 36 की पार्षद श्रीमती सीता बाई डोंगरे के पुत्र व पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे द्वारा बीच-बचाव के लिए आने पर कांग्रेस पार्षदों ने सभापति से डोंगरे पर कार्रवाई की मांग की। सभापति ने इसे संज्ञान में लेते हुए दोषी व्यक्ति को चिन्हांकित कर प्रकरण दर्ज कराने की बात कही।
० कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद कुलबीर छावड़ा ने विपक्षी पार्षदों द्वारा कमिश्नर का घेराव करने को अनुचित ठहराते हुए ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही।
० सदन में ज्यादातर पार्षदों ने अनके वार्डों के विकास कार्यो में भेदभाव किये जाने का आरोप लगाते हुए आयुक्त को वार्डों की समस्याओं के निराकरण हेतु ध्यान नहीं देने का आग्रह किया।
० इंदिरा नगर के पार्षद चम्पू गुप्ता ने सामुदायिक भवन को किराए पर देने के मामले में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने किसी अरूण देवांगन का नाम लेते हुए भवन उपलब्ध कराने 500 रूपए की रसीद काटकर 4-5 हजार लेने का आरोप लगाया, जिस पर विपक्षी दल के सदस्य भडक़ उठे।
० नंदई की महिला पार्षद ने डॉ. रमन सिंह द्वारा बनवाए गये सामुदायिक भवन की सुविधा बंद होने का मामला उठाया, वहीं वार्ड नं. दो के पार्षद अजय छेदैया ने शहर के विकास को नहीं के बराबर बताते हुए आयुक्त पर समस्याओं पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया।
० पार्षद शरद सिन्हा ने महापौर को पुराने बजट को भूलकर नया सपना दिखाने की बात कही।
० निगम की बजट बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में पूर्व पार्षद देवशरण सेन ने भी भाग लिया। उन्होंने मनोरंजन कर, रानी सागर में बंद पड़े नौका विहार, बंद गोबर खरीदी केन्द्र व पशुओं के सडक़ पर आने सहित पशुओं के मलमूत्र से सडक़ पर फैलने वाली गंदगी का मुद्दा उठाया।
० कांग्रेस पार्षद ऋषि शास्त्री ने कहा कि महापौर ने 27 बिंदुओं पर प्रस्ताव बजट में रखा है, वह सभी वर्गों के लिए है। बजट में निगम के कर्मचारियों की चिंता की गई है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया गया है। इस दौरान रानी सागर, बूढ़ा सागर में गडबड़ी की जांच को लेकर पोस्टर लहराए गए।
० नामांकित पार्षद प्रभात गुप्ता ने वार्ड नं. 27-28 में कुछ स्थानों के नामकरण किये जाने की बात उठाई, वहीं आरके नगर की पार्षद पेमीन यादव ने डॉ. रमन सिंह द्वारा स्वीकृत राशि से शहर के 51 वार्डों में विकास कार्य चलने की बात कही।
० भाजपा पार्षद टूुलेश्वरी उइके ने वार्ड में सार्वजनिक नल नहीं होने का मुद्दा उठाया व आयुक्त से बार-बार अनुरोध के बाद भी कार्य नहीं होने की बात कही।
० पार्षद गगन आइच ने महापौर हेमा देशमुख को महोदया कहने के साथ आयुक्त को महोदया कहा तो सभा में ठहाके लग गए। उन्होंने पूर्व महापौर शोभा सोनी की प्रतिमा लगाने की मांग की। पार्षद गप्पू सोनकर ने भी वार्ड की समस्याएं बताई।
० कांग्रेस पार्षद कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि बजट में कोरोना संकट के समय जितना कर सकते हैं, आज की स्थिति में वह कर दिखाया गया है। उन्होंने नगर घड़ी का मामला उठाया तो भाजपाई भडक़ उठे व उक्त घड़ी को खोज कर निकालने का चैलेंज किया।
0 श्री छाबड़ा ने अमृत मिशन में 40-50 करोड़ की गड़बड़ी होने की बात कही, जिस पर भाजपाइयों द्वारा जांच किये जाने की मांग की गई। उन्होंने नगर की वर्तमान समस्या को पूर्व के भाजपा सत्ता के दौरान छोड़ गये होने की बात कही।
० ब्राम्हण पारा की पार्षद मणिभास्कर गुप्ता ने महापौर से राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से वित्तीय बजट में कितनी राशि मिलती है, उसे सदन को बताने की मांग की। वार्ड पार्षदों की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर उन्होंने महापौर से जवाब मांगा।
० निगम के पूर्व सभापति व भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने बजट को लेकर महापौर को घेरते हुए कहा कि उन्होंने निगम कर्मचारियों को हर 10 तारीख को वेतन देने की बात कही थी, लेकिन 3-3, 4-4 महिने तक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता।
० सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चली बजट बैठक में महापौर द्वारा प्रस्तुत 45 लाख 26 हजार वाले घाटे के बजट को सर्वसम्मति से पास करा लिया गया।