Home छत्तीसगढ़ खेत में कर रहे थे काम, हुआ वज्रपात, एक युवक की मौत,...

खेत में कर रहे थे काम, हुआ वज्रपात, एक युवक की मौत, तीन गंभीर

51
0

साल्हेवारा थाना क्षेत्र के ग्राम नचनिया का मामला, एक ही परिवार के लोग खेत में कर रहे थे रोपाई का काम
राजनांदगांव (दावा)
। साल्हेवारा थाना क्षेत्र के नचनिया गांव में खेत में काम कर रहे लोगों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने (वज्रपात) का मामला सामने आया है। घटना में 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को ईलाज के लिए साल्हेवारा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नचनिया निवासी एक ही परिवार के 4 लोग रोपा लगाने अपने खेत पर गए थे। इस दौरान अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने चारों पास की झोपड़ी में पहुंचे। वहां अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।

बारिश से बचने झोपड़ी में छीपे थे चारों
बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने झोपड़ी में छीपे नचनिया निवासी 18 वर्षीय दिनेश गोंड पिता भारत का मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसी के परिवार के तीन सदस्यों भारत पिता बहाल एमंजू पति भरत और रामलाल पिता दुखों गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को का उपचार के लिए साल्हेवारा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। तीनों को ईलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि तीनों खतरे से बाहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here