राजनांदगांव (दावा)। शहर सहित जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शहर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन म्यूनिस्पल स्कूल मैदान में होगा। पिछले चार पांच दिनों से यहां पर आजादी के त्यौहार की तैयारी चल रहा है। पुलिस के जवान मार्च पास्ट कर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन की तैयारी में जुटे है।
जानकारी के अनुसार मुख्य आयोजन में म्यूनिस्पल स्कूल मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत मुख्य आतिथि होंगे और मंत्री द्वारा झंडा फहराया जाएगा। जिला प्रशासन के अलावा पुलिस प्रशासन भी शांति पूर्ण ढंग से स्वतंत्रतता दिवस मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
फ्लाई ओवर के पिल्लरों की की जा रही सफाई
मुख्य आयोजन म्यूनिस्पल स्कूल के मैदान पर होगा. इसके लेकर मैदान में पंडाल लगाने व जमीन को समतल करने का काम चल रहा है। वहीं स्कूल के सामने फ्लाई ओवर के पिल्लरों में कई तरह के चित्रकारी की गई है। चित्रकारी में धूल बैठने से गंदा हो गया है। गुरुवार को पिल्लरों में बने चित्रकारी का टैंकर से पानी ला कर फौव्वारे से साफ-सफाई की गई।