राजनांदगांव(दावा)। सावन मास के अंतिम दिनों शहर से 7 कि.मी. दूरी पर स्थित ग्राम भांठागांव (भेड़ीकला) में आज शुक्रवार 20 अगस्त को धरती फोड़ प्रकट हुए स्वयं-भु लिंगेश्वर महादेव में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश व मां काली की अष्ट धातु निर्मित मनोहारी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। आज से चार-पांच वर्ष पूर्व भीषण गर्मी के दिनों में खेत की जमीन से धरती फोड़ प्रकट हुए स्वयं-भू लिंगेश्वर महादेव में लोगों की प्रगाढ़ आस्था है। सावन मास में भगवान स्वयं-भू लिंगेश्वर महादेव की पूजन के लिए श्रद्धालुजनों का तांता लगा रहा।
बताया जाता है कि यहां नाग देवता श्रद्धालु जनों को दर्शन देने के लिए आते है। भगवान शंकर के उपासक ग्रामवासियों व श्रद्धालु-भक्तजनों के सहयोग से मंदिर के पूजारी वीरेन्द्र साहू के नेत्त्व में आज उक्त स्वयं-भू लिंगेश्वर के मंदिर में भगवान श्री गणेश व मां काली की अष्टधातु निर्मित प्रतिमा धूमधाम के साथ स्थापना की जा रही है। इस अवसर पर ग्राम में जल कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा भजन-कीर्तन के साथ दोनों मनोहारी प्रतिमा को लिवा लाकर मंदिर में स्थापना की जाएगी। मंदिर समिति के नरोत्तम साहू ने बताया कि समीपस्थ ग्राम बोरी के महराज द्वारा प्रतिमा की स्थापना वेदोक्त विधि व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की जाएगी इस दौरान बड़ी संख्या मेंश्रद्धालुजनो की उपस्थिति रहेगी। मंदिर समिति द्वारा उक्त प्रतिमा स्थापना के धार्मिक एवं आनुष्ठानिक आयोजन में श्रद्धालु भक्तजनों की अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।