Home छत्तीसगढ़ चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करने में सरकार नाकाम-साय

चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करने में सरकार नाकाम-साय

29
0


रायपुर(दावा)। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बताया कि किस प्रकार भाजपा शासन काल के 15 साल में मृतप्राय हो चुकी सहकारी संस्थाओं को सुदृढ करने की कोशिश की गयी थी, लेकिन कांग्रेस की भूपेश सरकार सहकारिता को पूरी तरह से नेस्तनाबूत करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने केसीसी के माध्यम से किसानों को कज़ऱ् लेने का मार्ग प्रसस्त किया। भाजपा शासनकाल में किसानों के 16 प्रतिशत ब्याज के दर को कम कर 0 प्रतिशत किया गया। किसानों के बिजली पंपों के कनेक्शन दिए जाने का सरल मार्ग प्रशस्त किया गया। इस तरह अनेकों कार्य सहकारिता के क्षेत्र में किए गए और सहकारिता को पुनर्जीवित किया गया। मृतप्राय हो चुकी बुनकर सहकारी संस्थाओं को पुनर्जीवित कर बुनकरों के रोजगार के अवसर सृजित किए गए। किंतु भूपेश सरकार में बुनकर रोजगार की तलाश में पलायन कर गए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि ढाई साल बाद भी चुनावी घोषणा पूरा करने में यह सरकार असफल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ हमारे पास ढेरों मुद्दे हंै। आक्रामकता के साथ हम सरकार के विरोध में सडक़ों पर आएंगे। गरीबों के लिए केंद्र के भेजे गए चावल भी सरकार बांट नहीं रही है। इसे लेकर हम प्रदेशभर के राशन दुकानों में आंदोलन करेंगे। सहकारिता के क्षेत्र में इस सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचा कर एवं सहकारिता के ढांचे को मजबूत कर हम आने वाले 2023 चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगें और इसमें सहकारिता प्रकोष्ठ की अहम भूमिका होगी।
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने इस प्रथम कार्यसमिति की बैठक में सभी सहकारिता प्रकोष्ठ के सदस्यों को उनके नए दायित्व की बधाई दी एवं संगठन को नीचे तक मजबूत बनाने का मार्गदर्शन दिया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र पर कहा कि सहकारिता प्रकोष्ठ के माध्यम से हम सबको समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर पार्टी की विचारधारा को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज का आधार ही हमेशा सहकारिता रहा है और हम सहकारिता के भाव को मजबूत कर समाज में समग्रता के लिए कार्य करना होगा। केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सहकारिता के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना होगा। विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में सहकारिता के माध्यम से किस प्रकार राजनीतिक लाभ लिया जा सकता है एवं भूपेश सरकार के नाकामियों को जनता के बीच ले जाकर आने वाले चुनाव में जीत का मंत्र साझा किया। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने अध्यक्षीय उद्बोधन मे केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए नये सहकारिता मंत्रालय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अमित शाह को सहकारिता मंत्री बनाये जाने का स्वागत किया। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा गांव-गरीब किसानों, मछुआरों, बुनकरों एवं उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का प्रयास किया जायेगा। सहकारी समितियों के कारोबार को सुदृढ़ बनाने हेतु कदम उठाये जायेंगे।
द्विवेदी ने कहा कि सरकार की गलत नीति के चलते आज भी प्रदेश के धान उपार्जन केन्द्रो में लगभग 20 लाख क्विंटल धान पड़े पड़े सड रहा है तथा संग्रहण केन्द्रों में लगभग 10 लाख 25 हज़ार मिट्रिक टन धान पड़ा है। बाजार में खाद की कालाबाज़ारी जोरो पर है। लघु वनोपज में महिला समूहों द्वारा संचालित संजीवनी केन्द्रों को महिला समूहों से छीन कर निजी संस्था को दे दिया गया है, जिससे हज़ारों महिलाएं बेरोजगार हो गयी है। बुनकर काम के अभाव में पलायन कर गए हैं।
बैठक के अंत में सहकारिता प्रकोष्ठ के सहसंयोजक प्रवीण कुमार दुबे द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव भी लाया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मिडिया प्रभारी सोमेश पाण्डेय ने किया। आभार प्रदर्शन रायपुर की जि़ला संयोजक नीलम सिंह ने किया एवं कोरोना काल में मृत सहकारी सदस्यो को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक में अशोक बजाज, रसिक परमार, दयाराम साहू, अभिषेक तिवारी अमरजीत बक्शी, रंजीत पांडे, शिरीष तिवारी, विकास अग्रवाल, महेंद्र वैष्णव, चुन्नी लाल यदु, अवध पाण्डेय आदि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जि़ला संयोजक गण एवं सहसंयोजक गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here