Home छत्तीसगढ़ बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी सर्वोपरि -पंकज शर्मा

बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी सर्वोपरि -पंकज शर्मा

32
0


राजनांदगाँव (दावा)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रख जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों की बूथ प्रबंधन कमेटी का पुनर्गठन करने का निर्देश जारी किया है। इसी परिपेक्ष में जिलाध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने जिला कांगे्रस ग्रामीण की विस्तारित बैठक आयोजित की जिसमें जिला प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा बूथ प्रबंधन कमेटी हेतु विधानसभा स्तरीय प्रभारी कृष्णा दुबे, श्रीमती क्रांति बंजारे की उपस्थिति में व वरिष्ठ कांगे्रसजनों, विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला पदाधिरियों, ब्लॉक अध्यक्षों से रायशुमारी कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा कि बूथ संगठन की जिम्मेदारी सर्वोपरि है। बूथ का कार्यकर्ता हमारा असली नेता है और पार्टी के कार्यकर्ताओं के विचारों का हम सबको सम्मान करना चाहिए। छग में कांग्रेस सरकार आने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बूथ कमेटी और संकल्प शिविर जैसे आयोजन रहे हैं, पार्टी के विधायक एवं पदाधिकारी बूथ के कार्यकर्ता की भावनाओं को समझ कर उन्हें सम्मान दे। छग की कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उसके अधिकांश वादे पूरे किए जा चुके है। छग की सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जो किसान, मजदूर, युवा, महिला, बच्चे जैसे सभी वर्गों का ध्यान रखकर योजना लागू की है।
जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि बैठक प्रारंभ के पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया। पश्चात जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने बैठक के विषय में विस्तार से उपस्थित पदाधिकारी, कांग्रेसजनों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार की गई। कार्ययोजना से अवगत कराते हुए कहा कि जिला कांग्रेस मजबूती से संगठन के कार्यो के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिला कर वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है।
विधानसभा स्तरीय बूथ प्रबंधन प्रभारी कृष्णा दुबे ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में बूथ के कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीड की हड्डी निरूपित करते हुए कहा कि हमें ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है संगठन ही सत्ता का मार्ग है, इसलिए सत्ता और संगठन का सामंजस्य से कार्य किया जाना है। भाजपा के 15 वर्षीय कार्यकाल के असफलता एवं केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की गलत नीति से महंगाई की मार जनता झेल रही है, सरकारी संपत्तियों को बेचने का खेल भाजपा कर रही है आदि ऐसे अनेक उदाहरण हैं जिन्हें हमें बूथ में निवासरत जनता तक ले जाकर भाजपा की पोल खोलनी होगी। मैंने भी बूथ में काम किया है और आप सब भी बूथ कमेटी के बारे में भली भांति जानते हैं इसलिए हम सबको आपसी सहयोग और सामंजस्य से इस कार्य को अंतिम रूप देना है। श्रीमती क्रांति बंजारे ने अपने संबोधन में बुथ प्रबंधन कमेटी में पार्टी के सभी विंगो को समाहित कर बनाए जाने पर जोर दिया और कहा कि हम सब यहा उपस्थित नेतागण भी अपने बूथ कमेटी के सदस्य अवश्य बने ताकि बूथ अध्यक्षों व कमेटी को निरंतर मार्गदर्शन मिलता रहे।
बैठक को अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, विधायक दलेश्वर साहू, इंद्र शाह मंडावी, भुनेश्वर बघेल, श्रीमती छन्नी साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, गिरवर जंघेल, प्रकाश यादव जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल एवं हेमा देशमुख ने भी संबोधित करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किए। बैठक में उपस्थित सभी ब्लॉक अध्यक्षों को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के द्वारा बूथ प्रबंधन कमेटी के प्रोफार्मा का वितरण उपस्थित अतिथियों एवं नेताओं के समक्ष किया गया ताकि वे अपने कार्य को तीव्र गति से प्रारंभ व पूर्ण कर सके। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे ने एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री मोतीलाल जंघेल ने किया।
जिला कांग्रेस की विस्तारित बैठक में स्थाई आमंत्रित सदस्य ,उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त महामंत्री, सचिव विशेष आमंत्रित सदस्य, ब्लॉक अध्यक्षगण सहित मोहला मानपुर से लेकर साल्हेवारा तक के वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे। बैठक प्रारंभ होने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के मंशानुरूप जिला प्रभारी पंकज शर्मा ने उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया और लगातार उनकी बातों के माध्यम से उनकी भावनाओं से अवगत हुए और सभी के विचार कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर भी मजबूत करने की रही और भाजपा की असफलता को उजागर कर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प के साथ बैठक का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here