जान जोखिम में डाल कर कर रहे हैं कृषि कार्य
डोंगरगांव(दावा)। डोंगरगांव ब्लॉक मुख्यालय मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बरगांव के अस्सी फीसदी किसान जान जोखिम में डाल कर कृषि कार्य कर रहे है। इस समस्या का सबसे बड़ा कारण गांव के बड़े नाला में पूल का नही बनना है।
जिसके कारण साल में आठ महीने उक्त नाले में पानी रहता है, जिसके चलते किसानों को आवागमन में असुविधा हो रही है। ग्रामवासियों व किसानों ने बताया कि गाँव के उक्त बड़े नाले में नवागांव बांध व सुखानाला बैराज का पानी आता है। जिसके कारण नाले में वर्ष में आठ माह पानी भरा रहता है। जिसके चलते किसानों और ग्रामीणों कृषि व अन्य कार्य के जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कृषक व ग्रामवासी मानसिंह पटेल, लेखनायन साहू, किशोर साहू, तुलाराम साहू, धनसिंग निषाद, टहल सिंह, हिरालाल पटेल, चुनूक पटेल, प्रदीप कुमार, राजाराम साहू, समरु पटेल, पवन सिंह नाई, राजू साहू, नरेंद्र साहू आदि ने बताया कि उक्त नाला में पुलिया बनाने की मांग ग्रामवासी वर्षो से कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी ने भी इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा है। अब ग्रामीण मांग पूरी नही होने पर आंदोलन की बात कर रहे हैं।