राजनांदगांव(दावा)। शुक्रवार को एक गर्भवती महिला अपने परिजनों के साथ ईलाज कराने आटो में राजनांदगांव अस्पताल जा रही थी। इस दौरान मनकी के पास महिला को अचानक प्रसव पीड़ हो गई। मामले की जानकारी डॉयल 112 को दी गई।
डॉयल 112 तत्काल मौके पर पहुंची और प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला अनिता नानेचर पवार को जिला अस्पताल ले जाने निकली थी। इस दौरान महिला की पीड़ा बढ़ गई। 112 में तैनात कर्मचारियों द्वारा महिला को सुंदरा के पास राहगीर महिलाओं की मदद से डॉयल 112 में ही डिलवरी कराया गया। महिला ने स्वस्थ्य बालक को जन्म दी। बताया जा रहा है कि महिला महाराष्ट्र के ग्राम चिनचौना की निवासी है और वर्तमान में अपने परिजनों के साथ सोमनी के पास ठेकवा मैदान में डेरा लगाकर रहती है। उसके परिजन आसपास में दवाई बेचने का काम करते हैं।