Home समाचार बिना सायरन दिए खातूटोला बैराज के खोले गेट पानी में बहने से...

बिना सायरन दिए खातूटोला बैराज के खोले गेट पानी में बहने से बचे लोग।

34
0

छुरिया – खातूटोला बैराज के नदी में बैराज बनने से पहले और आज भी महिलाए और पुरुषों के साथ बच्चे भी नहाने नदी किनारे रोजाना पहुंचते हैं इस नदी में रामपुर, नारायणगढ़, चिचोला, रंगीटोला, बापुटोला सहित गांव के लोग नहाने नदी किनारे पहुंचे हैं वहीं कुछ लोग मछली पकड़ने भी जाते हैं।

मिल रही जानकारी अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के खातूटोला बैराज नदी में किनारे पर महिलाएं नहा रही थी और दुसरी ओर लोग मछली पकड़ रहे थे इसी दौरान अचानक बैराज के गेट खुलने से अफरा तफरी मच गई नहाने पहुंची महिलाएं घबरा कर नदी किनारे से दुर हो गई वहीं मछली पकड़ रहें लोगों ने जाली को छोड़ किनारे के तरफ भागे है उन्हीं में से एक लड़का पानी में बहने लगा और तैरते हुए किनारे में पहुच गया जिससे उनकी जान बच गई । वहीं महिलाओं ने बिना सायरन बजाए ना ही आवाज लगाए गेट को खोले जाने की बात कही जा रही है।

गनीमत रहा कि गेट को पुरा नही खोला था नहीं तो लड़के व महिलाएं नदी की पानी में बह सकते । वहीं गेट खोलने वाले आपरेटर अशोक तिवारी ने बताया कि खातुटोला बैराज में लगे शायरन खराब हो गया है जिसकी मरम्मत के लिए दिया गया है । वहीं बैराज के गेट को खोलकर चेक करने के दौरान आवाज लगाया गया है और सिर्फ दो मिनट गेट को खोलकर चेक किया गया फिर बंद कर दिया गया है। पर विडीयो में महिलाओं ने बिना आवाज दिए और बिना शायरन बजाए गेट को खोला गया कहीं जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर कुछ लोग चिचोला पुलिस चौकी में शिकायत करने पहुंचे थे पर संबंधित जल संसाधन विभाग में शिकायत करो कहकर वहां से लोगों को लौटाया गया है।ऐसे में बिना सायरन के और बिना जानकारी दिये बैराज के गेट खोलने से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here