Home समाचार भाजपा नेता अशोक चौधरी ने एक बयान में कहा के एक गलत...

भाजपा नेता अशोक चौधरी ने एक बयान में कहा के एक गलत निर्णय हमें परेशानी में डाल दिया है

36
0
image description

आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व हमने जो कांग्रेस की सरकार चुनी थी, उसके बाद से विकास कार्य थम गया है ।

आज हमने एक समाचार पढा जिसमें ग्रामीणों द्वारा सड़क मरम्मत की मांग करते हुए नेता और अधिकारी को मांग पत्र सौंप रहे थे । मुझे याद आता है की पीडब्ल्यूडी एवं ग्रामीण सड़क विकास निगम के पास मरम्मत के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए का आवंटन होता था ,यह स्वर्णिम काल डॉक्टर रमन सिंह के मुख्यमंत्री काल का था, हम या हमारे जैसे अनेक ग्रामीण नए सड़क की मांग मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन से करते थे ।

मरम्मत का कार्य विभाग के अधिकारी स्वयं करा देते थे लेकिन एक गलत निर्णय आज हमें छोटे छोटे से विकास कार्यों के लिए हाथ पसारने के लिए मजबूर कर दे रही है साथियों गलतियों से सबक लेना चाहिए हमने कांग्रेश के लोकलुभावने घोषणा पत्र को देखकर एक अच्छे शासन को बेदखल कर दिया और आज छत्तीसगढ़ की जनता सड़क पर आ गई है सड़क भी उबड़ खाबड़ हो गया है मैं विश्वास करता हूं कि भविष्य में देश में खत्म हो रहा है कांग्रेश का हालात छत्तीसगढ़ में भी खात्मे की ओर हमारी जनता करेगी विकास को तड़फा देने वाली सरकार हमें नहीं चाहिए एक आंकड़े के अनुसार प्रति महीना 500 करोड़ का कर्जा भूपेश की कांग्रेस सरकार ले रही है इसमें से 360 करोड़ रूपया कर्जे का ब्याज में भुगतान कर रही है ,शासन के हालात क्या है ,यह भूपेश सरकार के स्वयं के आंकड़े बता रहे हैं ।अब भी हम नहीं समझेंगे तो भगवान ही मालिक है। जागो जनता जागो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here