Home समाचार बढ़ती महंगाई से आम आदमी का हाल-बेहाल

बढ़ती महंगाई से आम आदमी का हाल-बेहाल

65
0

पेट्रोल शतक के पार, रसोई गैस के दाम भी बढ़े, खाद्य सामग्रियों के दाम आसमान पर
राजनांदगांव(दावा)।
सखी सइयां तो खूब कमात है, ये महंगाई डायन खाए जात हंै.. फिल्म ‘पीपली लाइव’ का यह गीत लगातार बढ़ रही महंगाई पर सटीक बैठता है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस से लेकर राशन और सब्जी सहित अन्य घरेलू सामान तक के दामों में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता बेहाल है।
वर्तमान में पेट्रोल कीमत, जहां शतक पार कर एक सौ 95 पैसा पहुंच गई है। वहीं डीजल सेंचुरी से एक कदम दूर है। सोमवार को डीजल की कीमत 98 रुपए 75 पैसा तक पहुंच गई। वहीं रसोई गैस की कीमत 968 रुपए हो गई है। ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 के पार हो गया है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है।

रसोई गैस पहली बार 968 रुपए
पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार बढ़ती कीमतों का असर खाद्य समाग्रियों सहित अन्य सामानों पर पड़ रहा है। 15 दिनों में ही खाद्य पदार्थों की कीमतों में 10 से 15 फीसदी की वृद्धि हो गई है। आम आदमी महंगाई को लेकर खासा परेशान है। लोगों का कहना है कि कोरोना काल के संकट से जूझते-जूझते करीब डेढ़ साल होने को है और अब लगातार बढ़ती महंगाई ने कमर तोड़ दी। कोरोना संक्रमण में आई राहत के बाद में लोग महंगाई से जूझ रहे हैं। इस बीच घरेलू गैस और व्यवसायिक गैस सिलेंडरों की कीमत में हो रही वृद्धि ने आग में घी का काम कर दिया है। रसोई गैस रिफलिंग की कीमत 968 रुपए तक पहुंच गई है। ऐसे में गरीबों को फ्री में बांटे गए गैस की रिफलिंग कराने से लोग कतरा रहे हैं। गैस की कीमत पहली बार साढ़े नौ सौ के पार पहुंची है।

खाद्य समाग्रियों के दाम में भी लगातार बढ़ोतरी
लगातार बढ़ती डीजल की कीमतों का असर सीधे खाद्य समाग्रियों पर पड़ रही है। सब्जी से राशन तक महंगा हो गया है। कुछ समय पहले तक आटा 26 रुपये प्रति किलो मिलता था अब 30 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। इसी तरह चावल (सरना) 32 रुपये, एचएमटी 45 रुपये, बासमती 100 रुपये पहुंच गया है। दालों की कीमत भी आसमान छू रही है। राशन के कारोबारी दीपेश जैन ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से खाद्य आपूर्ति महंगी हो रही है। ट्रांसपोर्ट खर्च बढऩे से इसका सीधा असर खाद्य वस्तुओं के दामों पर पड़ रहा है।

दाल के नाम – कीमत
अरहर – 95-110
उड़द – 100
मूंग – 105
चना दाल – 80-90
चना साबूत – 75-80
काबुली चना – 105
सफेद मटर – 70
काला मसूर – 80
सरसों का तेल – 170
रिफाइंड – 150

सब्जियों के नाम – कीमतें
आलू – 20-25
प्याज – 15-20
टमाटर – 15-20
फूल गोबी – 80
बंद गोबी – 30
लौकी – 20
कद्दू – 20
तोरई – 40
बैगन – 30
भिंडी – 40
शिमला मिर्च – 60
अरबी – 40
परवल – 60

अन्य खाद्य पदार्थ – कीमत
चाय पत्ती – 340
चीनी – 44
आटा – 30
चावल सरना – 32
चावल एचएमटी – 45
चावल बासमती – 100

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here