खैरागढ़। शारदीय नवरात्र व दशहरा पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम लवकेश धु्रव, एसडीओपी जीसी पति, तहसीलदार प्रीतम साहू, थाना प्रभारी राजेश साहू की मौजूदगी में समिति सदस्यों ने अलग-अलग सुझाव दिया जिसके बाद नवरात्र पर्व के दौरान पंडाल और मंदिरो मे श्रद्धालुओ की आवाजाही को देखते हुए सडक़ो में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने से लेकर मेन रोड सहित अंदरूनी हिस्सो मे पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने कहा गया। एसडीओपी जीसी पति ने शारदीय नवरात्र को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है और कवर्धा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हमें आपसी सदभाव के साथ रहना है, मिल जुलकर नवरात्रि की खुशियों में शामिल होना है, कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भडक़ाऊ पोस्ट डालकर आपसी सद्भाव बिगाडऩे की कोशिश करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम लवकेश धु्रव ने दुर्गा पूजा को लेकर शासन से जारी गाइडलाइन की जानकारी दी और कहा कि इस बार भी पंडालों में नवरात्रि अवसर पर भंडारा का आयोजन नहीं किया जाएगा। प्रतिमाओं 8 फीट की ऊंचाई तक ही होंगी, 15 फीट लंबे और 15 फीट चौड़े पंडाल में एक वक्त में 50 लोग शामिल होंगे। जिपं सभापति एवं अधिवक्ता घम्मन साहू ने भी शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की। इस अवसर पर अब्दुल रज्जाक खान, शमसुल होदा खान, पार्षद विनय देवांगन, महेश गिरी गोस्वामी, आयश सिंह बोनी, रामाधार रजक, सतीश जैन, नीरज खत्री, नीलेश यादव, याहिया नियाजी सहित धार्मिक संगठन के लोग उपस्थित थे।
दुर्गा पूजा को लेकर इस साल का गाइडलाइन
नवरात्र में प्रतिमा की अधिकतम ऊंचाई 8 फीट की मिट्टी से बनी होगी, प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित मूर्तियों पर प्रतिबंध रहेगा। पंडाल का आकार 15 गुणा 15 फीट से ज्यादा नही होगा और इसके सामने कम से कम 500 वर्ग फीट खुली जगह होगी। पंडाल की वजह से गली- सडक़ का यातायात प्रभावित नहीं हो इसके लिए खास ख्याल रखने कहा गया, मंदिरों में तय जगहों पर ज्योत जलाने का निर्देश है। गाइडलाइन में भंडारे से लेकर विसर्जन तक के लिए निर्देश जारी किया गया है, जबकि पिछले साल प्रतिमा को 6 फीट, पंडाल 20 फीट और 20 लोगों के ही एक वक्त में जमा होने की अनुमति थी इस लिहाज से देखा जाए तो इस बार की गाइडलाइन छोटी ही सही मगर कुछ छूट लिए हुए है।