मोर्निंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित म्युनिसिपल स्कूल मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आज चौथे दिन शानदार 3 मैच खेले गए जिसमे पहला मैच फ्रैंक ब्रदर्स बी विरुद्ध डोंगरगढ के मध्य खेला गया जो बहुत ही रोमांचक रहा। जिसमे डोंगरगढ की टीम 3 के मुकाबले 1 गोल से विजयी रही। तथा दूसरा मैच राजनांदगांव पुलिस वर्सेस मोहड़ के मध्य खेला गया। जिसमें राजनांदगांव पुलिस ने एकतरफा मुकाबले में के 6-0 से विजयी प्राप्त की।
तथा अंतिम और तीसरा मैच मनेरी विरुद्ध कृष्णा बॉयज के मध्य खेला गया, जो बहुत ही रोमाचक रहा, जिसमे अंतिम समय तक दोनों टीमो का स्कोर 1-1 से बराबर रहा तथा, इस मैच का निर्णय ट्राय ब्रेकर से 5-4 से हुआ। मैच के रेफरी नवीन शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, तथा विकास वैष्णव थे। तथा टेक्निकल टेबल पर डॉ एम. टी. भद्र ने एवं आशुतोष सिंह ने अपनी सेवा दी उक्त जानकारी मोर्निंग क्लब के सचिव अब्दुल कादिर कुरैशी ने दी।।।। कल भी 3 मैच प्रस्तावित है।।
पहला मैच- रेंगकठेरा विरुद्ध कुरुक्षेत्र
दूसरा मैच- फ्रैंक ब्रदर्स विरुद्ध अम्बागढ़ चौकी
तीसरा मैच- बी के पी भिलाई विरुद्ध खैरागढ़