Home समाचार मेंटनेंस का ढोंग, हल्की बारिश में शहर में घंटों बिजली गुल

मेंटनेंस का ढोंग, हल्की बारिश में शहर में घंटों बिजली गुल

35
0

शहर के कई क्षेत्रों में ढाई घंटे तक ब्लैक आऊट से रोष
राजनांदगांव(दावा)।
इन दिनों बिजली विभाग की जमकर अंधेरगर्दी सामने आ रही है। बिजली विभाग द्वारा सुबह मेंटनेंस का हवाला देकर घंटों बिजली गुल की जाती है। इसके बाद हल्की बारिश के साथ शाम को फिर घंटों ब्लैक आऊट की स्थिति निर्मित हो जाती है।

मंगलवार को शाम को हल्की बारिश के बाद शहर के कुछ क्षेत्रों में दो से ढाई घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली गुल होने से गर्मी व उमस से लोग बेहाल होते रहे। लोगों द्वारा संबंधित क्षेत्र के बिजली दफ्तरों में संपर्क किया जाता रहा, लेकिन वहां के नंबरों से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। लोग विद्युत मंडल के अधिकारी-कर्मचारियों के इस कार्यप्रणाली से काफी नाराज दिखे।

बल्देवबाग में सुबह मेंटनेंस शाम को बिजली गुल
जानकारी के अनुसार शहर के बल्देवबाग व मोतीपुर, तुलसीपुर क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेंटनेंस के नाम पर सुबह 9 से 12 बजे तक बिजली गुल की गई थी। वहीं शाम पांच बजे से हल्की बारिश के बाद इन क्षेत्रों में करीब ढाई घंटे तक बिजली गुल रही। ऐसे में बिजली कंपनी के मेंटनेंस के नाम पर बिजली गुल करने की पोल खोल कर रख दी है। बिजली कंपनी के अधिकारी मेंटनेंस का दिखावा कर बिजली गुल कर बिजली की खपत कम करने में जुटे हैं। फिलहाल विद्युत वितरण कंपनी के कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here