Home समाचार बिजली मीटर रीडर व सुपरवाइजरों का आज से रीडिंग बंद

बिजली मीटर रीडर व सुपरवाइजरों का आज से रीडिंग बंद

60
0
image description

राजनांदगांव(दावा)। बिजली विभाग में काम करने करने वाले सभी मीटर रीडर व सुपरवाइजरों को तीन माह से वेतन नहीं दिये जाने के चलते वे काम बंद हड़ताल पर जा रहे है। इस सम्बंध में छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया है तथा जानकारी दी गई है कि उपरोक्त कारणों से सभी मीटर रीडर व सुपरवाइजरों द्वारा मीटर रीडिंग का काम बंद रखा जाएगा।

सोमनी उप संभाग के मीटर रीडर व सुपरवाइजर हेमंत कुमार निर्मलकर, सुनील कुमार साहू, गीतेश कुमार टंडन, ढालेश्वर दास वैष्णव, राजकुमार सतानंद साहू, घनश्याम साहू आदि ने कार्यपालन अभियंता को सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि बिजली वितरण कम्पनी के द्वारा निविदा के माध्यम से मेसर्स इन्फ्रा प्रा.लि. गुडग़ांव (हरियाणा) को तत्सम्बधित कार्य दे दिया गया है, जिसके अधीनस्थ सभी मीटर रीडर्स एवं सुपरवाइजर कार्यरत है। इन्हें जून माह से अगस्त 2021 के तीन माह का वेतन प्रदाय नहीं किया गया है। इस बारे में फर्म के मैनेजर कार्तिक साहू को कई बार ध्यान आत्कृष्ट करने के बाद भी वेतन देने में आना-कानी किया जा रहा है। इसके चलते उनके समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित है। इसलिए मजबूर होकर उन्हें काम बंद, हड़ताल करने कदम उठाना पड़ रहा है, इसलिए 13 अक्टूबर से मीटर रीडिंग का कार्य बंद किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here