०० सलोनी में हुए अंधे कत्ल का 30 घंटे में पर्दाफाश
०० सायबर सेल टीम व घुमका पुलिस को मिली सफलता
राजनांदगांव(दावा)। घुमका थाना क्षेत्र के सलोनी गांव स्थित फार्म हाऊस में पति-पत्नी की हत्या के गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। मजदूरी का पैसा नहीं देने के आक्रोशित नौकर ने ही अपने एक साथी के साथ मिल कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात को सलोनी स्थित देशमुख फार्म हाऊस में हरियाणा निवासी महावीर सिंह जाट पिता बलवान सिंह जाट उम्र 43 साल और उसकी पत्नी मीनाक्षी सिंह जाट उम्र 37 साल की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या की घटना सामने आई थी। पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
नांदगांव के रैन बसेरा में रहते थे आरोपी
प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए एसपी डी. श्रवण कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुई आरोपियों की तालश में साइबर सेल और पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई थी। इस वहां काम करने वाले नौकर सहित अन्य लोगों की जानकारी जुटाई गई। इस दौरान फार्म हाऊस में काम करने वाले नौकर पचपेड़ी शीतला पारा भिलाई निवासी महेन्द्र कुमार यादव पिता धनसिंग यादव को राजनांदगांव के रैन बसेरा से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में महेन्द्र यादव ने मजदूरी का पैसा नहीं देने पर अपने साथी लोकेश पिता नम्मुराम उईके निवासी घोटिया पुलिस चौकी मोहारा डोंगरगढ़ के साथ मिल कर हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पहले टैक्टर की चोरी कर ले गया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि फार्म हाऊस सुभाष नगर दुर्ग निवासी वाणी विलास देशमुख पिता खोमनराम की है। 28 एकड़ जमीन को वाणी विलास देशमुख द्वारा मृतक महावीर जाट को लीज पर दिया गया था। मृतक महावीर जाट अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ रहकर वहां पर कपास की खेती करता था। आरोपी महेन्द्र कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि, वह महावीर सिंह जाट के कृषि फार्म में मजदूरी करता था एवं 5 महीने का सात हजार प्रतिमाह हिसाब से 35000 रूपये महावीर सिंह जाट द्वारा नहीं दिया था। आरोपी इससे पहले रुपए लेने फार्म हाऊस गया था, लेकिन कोई नहीं मिलने पर वह ट्रेक्टर चोरी कर ले गया था, जिसे नागपुरा में छोडकर वापस राजनांदगांव आ गया था एवं रूपये लेने के लिए 27 अक्टूबर की रात फिर से अपने साथी लोकेश उईके के साथ गया था।
पत्नी को पहले मारा फिर पति पर हमला
आरोपी महेन्द्र यादव ने पुलिस को बताया कि 27 अक्टूबर की रात रुपए लेने पहुंचे और सबसे पहले लोहे की स्प्रींगलर पाईप से पत्नी मीनाक्षी को मारा बाद में महावीर जाट को भी सिर में मारकर हत्या कर दिया। आरोपियों द्वारा हत्या के बाद मृतक महावीर के पास से 5 नग एटीएम कार्ड, लायसेंस, परिचय पत्र, 2 नग मोबाईल, सोने चांदी के आभूषण और 11300 रूपये नगदी निकाल कर ले गए थे। पुलिस आरोपियों के पास से सभी सामान बरामद कर ली है। इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त 2 नग लोहे का स्प्रिंकलर को सलोनी नाला एनीकट से बरामद की गई है।