Home छत्तीसगढ़ एबीस ग्रुप ने दी आस्था बोरकर को दी बधाई

एबीस ग्रुप ने दी आस्था बोरकर को दी बधाई

34
0


राजनांदगांव(दावा)। एबीस ग्रुप के एमडी डायरेक्टर बहादुर अली के नेतृत्व में अंजुम अल्वी द्वारा सीजीपीएससी में प्रथम स्थान शहर की बिटिया आस्था बोरकर को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एमडी बहादुर अली ने राजनांदगांव जिले क नाम पूरे प्रदेश में रोशन करने पर आस्था बोरकर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री अली ने इसे संस्कारधानी का गौरव बताते हुए आस्था बोरकर को आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि आने वाली नई पीढ़ी को आस्था बोरकर से प्रेरणा मिलती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here