उत्तर पूर्व रेलवे के छपरा-बलिया खंड के गौतम आस्थान रेलवे स्टेशन में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 21 दिसंबर को गोंदिया से चलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी। 21 दिसम्बर, को गोंदिया से चलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ओरिहार-भटनी-छपरा होकर रवाना होगी।
हापा-बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
हापा से बिलासपुर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए हापा-बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इससे स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी। यह सुविधा हापा-बिलासपुर में, हापा से 18 दिसंबर, को तथा बिलासपुर-हापा में बिलासपुर से 20 दिसंबर को उपलब्ध रहेगी।
फुटओवर ब्रिज पर चढ़ेगा गर्डर, यात्रियों को मिलेगी राहत
राजधानी वासियों के लिए राहत भरी खबर है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज का मंगलवार की रात डाउन लाइन में ब्लाक लेकर गर्डर चढ़ाने का काम किया जाएगा। गर्डर चढ़ाने का काम रात एक बजे से पांच बजे के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान एक भी गाड़ी प्रभावित नहीं होगी। गुरुवार की रात अप लाइन में गर्डर चढ़ाया जाएगा। गर्डर चढ़ाने के बाद दो माह के भीतर यात्रियों को फुटओवरब्रिज की सुविधा मिलने लगेगी। इसके शुरू होने से स्टेशन के ओवरब्रिज पर दबाव कम होगा। इसके साथ ही यात्री आसानी एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक आ जा सकेंगे।
ज्ञात हो कि रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक एक से सात को जोड़ने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन के बीचोबीच 13 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। रेलवे मंगलवार की रात डाउन लाइन के प्लेटफार्म क्रमांक तीन, चार, पांच, छह और सात पर गर्डर चढ़ाने का काम करेगा। रेलवे प्रशासन गोंदिया बरौनी के जाने के बाद तथा इतवारी बिलासपुर के आने के पहले गर्डर चढ़ाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद गुरुवार की रात अप लाइन के प्लेटफार्म क्रमांक एक और दो पर गर्डर चढ़ाया जाएगा। उसके बाद ओवरब्रिज को दो माह तक फाइनल टच देने का काम किया जाएगा। उसके बाद फरवरी 2022 के अंतिम सप्ताह में यात्रियों के लिए ओवरब्रिज शुरु कर दिया जाएगा।
40 हजार यात्री एक दिन में चढ़ते उतरते हैं
मुंबई-हावड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन में दिन-ब-दिन यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। रायपुर स्टेशन से एक दिन में यात्री और मालगाड़ी मिलाकर कुल 120 ट्रेनें तथा प्रतिदिन करीब 36 से 40 हजार यात्री वर्तमान में चढ़ते उतरते हैं। वर्तमान में एक साथ दो ट्रेन के आने पर अक्सर दोनों ओवरब्रिज पर जाम की स्थिति बन जाती है। ओवरब्रिज पर भीड़ बढ़ने से ओवरब्रिज पर अक्सर हादसे की अशंका बनी रहती है। यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने नया फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कर रहा है। इसके शुरु होने से यात्री प्लेटफार्म एक से चढ़कर प्लेटफार्म क्रमांक सात के बाहर गुढ़ियारी की तरफ आसानी से आ-जा सकेंगे।