रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते वर्ष आयोजित हुए धर्म संंसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण की कोर्ट में गुरुवार को पेशी हुई। मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट में सुनवाई के बाद कालीचरण को अतिरिक्त 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। अब आगामी 25 जनवरी तक कालीचरण जेल में बंद रहेंगे। कोविड प्रोटोकाल का चलते केवल वकीलों की मौजूदगी में सुनवाई हुई। बता दें कि कालीचरण की ओर से उनके वकील ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई है, जिस पर जल्द सुनवाई हो सकती है।