Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार : अमन और शौर्य का हुआ चयन, 26...

छत्‍तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार : अमन और शौर्य का हुआ चयन, 26 जनवरी को राज्यपाल करेंगी सम्मानित

79
0

रायपुर । राज्‍य वीरता पुरस्कार छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद ने वीरता पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इस साल वीरता पुरस्कार धमतरी से शौर्य प्रताप चंद्राकर और कोरबा से अमन ज्योति जाहिरे का चयन किया गया है। जिन्हें राजधानी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उईके सम्मानित करेंगी। बुधवार को प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया की अध्यक्षता में ज्यूरी समिति ने निर्णय लिया है। वहीं बच्चों को पुरस्कार में 15-15 हजार रुपये की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र और चांदी का मेडल दिया जाएगा।

अमन ज्योति जाहिरे

घटना दिनांक एक अगस्त 2021- कोरबा के कुछ छात्र दोपहर लगभग दो बजे अपने एक मित्र साहिल पैगवार का जन्मदिन मनाने के लिए 20 किलोमीटर दूर पिकनिक स्पाट परसाखेला बांध के झरना के पास पिकनिक मनाने गए। इनमें से कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र आशीष ठाकुर, जलप्रपात के पहले, किनारे में अपना हाथ-पैर धोने के लिए गया। वहां चट्टान में पैर फिसल कर गिरने के कारण वह पानी के तेज धार में बहने लगा. आगे गहरी खाई होने के कारण उसमें गिरने का खतरा था। फिसलन चट्टान और पानी की तेज धार में आशीष को बहते देख सभी मित्र घबरा गए क्योंकि उन्हें तैरना नहीं आता था और वे बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। तभी 15 वर्षीय छात्र अमन ज्योति अपने मित्र आशीष की जान बचाने पानी के तेज बहाव में कूद गया।

शौर्य प्रताप चंद्राकर

घटना दिनांक 13 जून 2021- सुबह लगभग 11 ग्राम सेनचुवा, पोस्ट- छाती, जिला- धमतरी निवासी भूषण चंद्राकर, महेंद्र तारक, परसराम साहू, योगेश्वर साहू, डोमन पटेल, विजय सभी लोग खेत में साफ-सफाई व आवश्यक कार्य कर रहे थे। इसी समय खेत में से गुजरने वाली बिजली की तार खेत में स्थित बबूल के वृक्ष से टकराया और आग लग गई, जिससे वृक्ष की डाली जलने लगी। वहीं बालक शौर्य प्रताप चंद्राकर अपने पिताजी भूषण चंद्राकर के साथ खेत देखने गया था। शौर्य ने आग जलते देखकर सभी को खेत से निकलने के लिए जोर-जोर से चिल्लाया और शीघ्र ही लाइन मेन सुरेंद्र ध्रुव को बिजली आफिस छाती में फोन पर विद्युत पावर को बंद करने की सूचना दी। विद्युत पावर के बंद होने से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here