Home छत्तीसगढ़ विनोद कोरेटी बने शिक्षक भारती समिति के जिलाध्यक्ष

विनोद कोरेटी बने शिक्षक भारती समिति के जिलाध्यक्ष

45
0



शुभचिंतकों ने दी बधाई
कल्लूबंजारी दावा. छुरिया तहसील के ग्राम बूचाटोला के कोरेटी परिवार के सदस्य विनोद कुमार कोरेटी को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला के शिक्षक भारती समिति के जिलाध्यक्ष बनने पर राजनांदगाँव जिला के शुभचिंतकों बधाई दी है ।
कोरची तहसील के धनंजय स्मृति विद्यालय बेतकाठी के व्याख्याता विनोद कुमार भारत कोरेटी को 2022 से 2023 तक की अवधि के लिए महाराष्ट्र राज्य के गढ़चिरौली जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गत 11जनवरी 2022 को शिक्षक भारती माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शासकीय मान्यता प्राप्त संघ के संस्थापक ए.कपिल के मार्गदर्शन में अशोक बेलसारे प्रदेश अध्यक्ष, राजेन्द्र जादे देवलकर, समिति के आयोजक किशोर हजारे, समिति के आयोजक प्रदीप भगत के हस्ताक्षर से नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। उल्लेखनिय है कि शिक्षक भारती समिति धर्म निरपेक्ष, लोकतांत्रिक, समतावादी और वैज्ञानिक समाज के निर्माण के लिए सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा भविष्य संवारने के लिए प्रतिबद्ध है।
विनोद कुमार कोरेटी को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक इकाई छुरिया के अध्यक्ष दिनेश कोरेटी सहित दिलीप कोरेटी, प्यारेलाल कोरेटी, अरूण कोरेटी,प्रेमजीत कोरेटी,सहेबू कोरेटी, महेन्द्र कोरेटी,छबिलाल कोरेटी,सुरेश कोरेटी, कुमार कोरेटी,तोमन आचले,अंगद सलामें, जगत कोरचे,शिवकुमार कलामें,जागेश्वर उसेण्डी,बहोरन सलामें, सुरेन्द्र घावड़े,संजीव ध्रुवे आदि ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here