Home समाचार भूपेश बघेल की लोकप्रियता से डरी हुई है योगी सरकार-नवाज खान

भूपेश बघेल की लोकप्रियता से डरी हुई है योगी सरकार-नवाज खान

38
0

मुख्यमंत्री पर रिपोर्ट दर्ज करना योगी सरकार की छटपटाहट
राजनांदगांव(दावा)
। उत्तरप्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव के दौरान भीड़ जुटाने पर चुनाव आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्री खान ने कहा कि भूपेश बघेल की लोकप्रियता से योगी सरकार डरी हुई है, इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में योगी सरकार का उसी तरह अंत होगा, जैसा कि छत्तीसगढ़ में रमन सरकार का हुआ था। यूपी की जनता योगी और भाजपा के आतंक को झेलते हुए ऊब चुकी है, इसलिए इस बार वहां की जनता योगी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आतुर है।

नवाज खान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भूपेश बघेल के यूपी में प्रचार से योगी सरकार बौखला गयी है। सीएम के प्रचार को रोकने के लिए ऐसे हतकंडे अपनाए जा रहे हैं। मैं पूछना चाहूंगा कि यूपी में योगी या उनके प्रत्याशी अकेले जा रहे हैं क्या प्रचार करने? हमारे मुखिया भूपेश बघेल लोकप्रिय नेता हैं वो ब्रैंड एम्बेसडर हैं। उनकी लोकप्रियता के चलते अब वो उत्तर प्रदेश के स्टार प्रचारक हैं। छत्तीसगढ़ की तरह वहाँ भी इन्हें देखने, सुनने आमजनता सहित किसान भाईयों में काफी उत्साह है। छत्तीसगढ़ में जिस तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में काम किया है। किसानों को उनका हक़ देकर जिस तरह न्याय किया है। बेरोजगारी कम की है। बेरोजगार युवाओं के लिए योजनाओं तथा नौकरी का जिस तरह पिटारा खोला है, जिसकी चर्चे पूरे राज्य सहित यूपी तक में है। उनके नेताओं की तरह झूठ और फरेब नहीं करती है हमारी सरकार।

किसान विरोधी है यूपी की योगी सरकार
आदित्ययोगी नाथ की सरकार किसान विरोधी सरकार है। उन्होंने किसानों का कभी भला नहीं किया है। उन्होंने किसान भाईयों को उनका हक नहीं दिया, बल्कि सदा छल ही किया है। हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है। योगी जी हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के आक्रामक प्रचार से डर के सहम गई है, इसलिए वह तरह-तरह के प्रपंच कर एफआईआर करा रहे हैं। मैं योगी जी को मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने भी भूपेश बघेल पर एफआईआर करके ऐसी ही गलती पूर्व में की थी। नतीजा यह हुआ कि छत्तीसगढ़ की जनता ने रमन सरकार को नकारते हुए उनका सूफड़ा ही साफ कर दिया था। अब यही गलती उत्तरप्रदेश के नोएडा में भूपेश बघेल पर एफआईआर करके अब योगी जी ने दोहरा दिया है। इस चुनाव में योगी सरकार अब उत्तरप्रदेश में रमन सरकार की तरह स्वाहा हो जाएगी। इससे यह बात तय है कि हमारे मुखिया भूपेश बघेल से योगी सरकार काफी डरी हुई है। ये उनकी बेचैनी एवं बदले की राजनीति ही है, जिसके कारण वो इस तरह से कर रहे हैं। योगी सरकार अपनी नाकामियों का उजागर होते देख छटपटा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here