डोंगरगांव: समीपस्थ ग्राम कोनारी के शीतला तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 8- 9 बजे की है जब दोनों बच्चे रूपाली पिता सतेश्वर दास साहू 9 वर्ष और दीपेश पिता गौतम साहू 8 वर्ष अपने पिता के साथ खेत गए हुए थे वहीं पास में ही तालाब में ये दोनों बच्चे नहाने के लिए उतर गए और उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं हुआ जिससे इस पानी में डूब रहे थे। वहीं बच्चों के द्वारा आवाज लगाने पर उनकी मां ममता साहू व उसकी देवरानी पानी में उनको बचाने ने के लिए कूद पड़ी लेकिन देर हो चुकी थी और आनन-फानन में उपस्थित लोगों के द्वारा बच्चों को निकालकर हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर पीएम के बाद दोनों बच्चों का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस घटना में एक बच्चे की मां ममता साहू भी डूबने की वजह से गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद एहतियातन जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। डॉक्टर सुदेश बंसोड़ ने बताया कि बच्चो की मृत्यु पानी मे डूबने से हुई है और एक बच्ची की मां के फेफड़े में पानी चले जाने के कारण दिक्कतें आई थी लेकिन अब वह खतरे से बाहर है फिर भी बेहतर इलाज के लिए उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।