Home समाचार भाजपा के पूर्व विधायक को पीटती थी पत्नी!

भाजपा के पूर्व विधायक को पीटती थी पत्नी!

36
0

पूर्व विधायक रामजी भारती ने लिया प्रेसवार्ता
राजनांदगांव (दावा)।
डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व छ.ग. अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष रामजी भारती ने अपनी पत्नी श्रीमती संगीता भारती पर प्रताडि़त किये जाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उसकी पत्नी व उसके मायके परिवार वालों ने उसकी राजनीतिक व सामाजिक छवि धुमिल किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे वे बहुत आहत है। पूर्व विधायक श्री भारती ने अपनी पत्नी द्वारा रायपुर सहित विभिन्न स्थानों में किये जा रहे प्रेसवार्ता को उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा को खराब करने की सुनियोजित प्रयास बताते हुए एक प्रेसवार्ता आयोजित की और बताया कि उसकी पत्नी संगीता भारती द्वारा उन्हें व दोनों बच्चों को लगातार प्रताडि़त करते चली आ रही है व उसके खिलाफ षडय़ंत्रपूर्वक महिला आयोग, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस निरीक्षक सहित पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव/रायपुर व आयकर विभाग में भी शिकायत करती रही, लेकिन जांच-पड़ताल किये जाने के बाद उनकी शिकायत पूरी तरह से असत्य पाया गया है। श्री भारती ने बताया कि उनके दोनों बच्चे समीर भारती (21 वर्ष) तथा ऋषभ भारती (18 वर्ष) द्वारा अपनी माता के बुरे बर्ताव की देखते हुए न्यायालय में अपनी मां संगीता भारती के साथ न रहकर पिता के साथ रहने के लिए कथन दिये है। श्री भारती ने बताया कि अपनी पत्नी द्वारा आए दिन की प्रताडऩा से तंग आकर माननीय कुटुम्ब न्यायालय रायपुर में तलाक हेतु आवेदन दिया है।

उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी संगीता शादी के कुछ साल बाद से ही उनके साथ बुरा बर्ताव करना शुरू कर दी थी। पत्नी व उनके मायके वालों द्वारा उनके वैवाहिक जीवन में अनावश्यक दखलंदाजी किया जाता रहा है। श्री भारती ने अपनी पत्नी पर पारिवारिक जिम्मेदारियों को सही तरीके से नहीं निभाने का आरोप लगाया तथा बच्चों को खाना नहीं देने से बच्चे भूखे स्कूल जाने की बात उन्होंने बताई। उन्होंने कहा कि संगीता अपने बच्चों के साथ गाली-गलौज करने से भी नहीं चूकती थी समझाने पर उससे ही उलझ जाती व झगड़ा करती थी। इस बात की पुष्टि प्रेसवार्ता में अपने पिता के साथ आए छोटे बेटे ऋषभ भारती ने की। उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी का व्यवहार कभी सही नहीं रहा। दिन भर फोन में घुसी रहती थी। खाना-बनाने की बात कही जाने पर खुद खाना बना लो की बात कहती थी। कुछ कहने पर जो हाथ में आए फेंक कर मार देती थी। मम्मी के आए दिन के इस व्यवहार से तंग आकर हम लोगों ने खुद ही पापा से इनसे छुटकारा पा लेने की बात कही थी।

श्री भारती ने कहा कि उनके जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका कई लोगों से मिलना-जुलना होता है। फोन-मोबाइल से बात होती है। वाट्सअप में राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र के पुरूष-महिलाओं द्वारा शिष्टाचार वश मैसेज किये जाने पर उसे वह संदेह के नजरों से देखती तथा लड़ाई झगड़ा करने में तत्पर रहती थी। इससे वे मानसिक रूप से परेशान रहते है। पूर्व विधायक ने कहा कि उनकी पत्नी ने रायपुर सहित अन्य जगह पत्रकारवार्ता लेकर उसके विरूद्ध अलग-अलग बयान दी है। उस पर बेवजह उसे गंदी औरत कहकर मारपीट किये जाने के आरोप के अलावा दोनों बच्चों के अपने कब्जे में रख लेने का भी आरोप लगाया है। यही नहीं उसकी पत्नी ने उसे घर से निकाल देने तथा दूसरी औरत के साथ अवैध संबंध होने का इल्जाम लगाने से नहीं चुकी। जबकि उसकी पत्नी संगीता ने अपने पिता व भाई के साथ घर का सोना-चांदी व नगद रूपये लेकर अपने मायके चली गई है। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद ही पुलिस कथन में की है। यहां तक मेरी 90 वर्षीय मां पर चोरी का इलजाम लगाकर घर से निकाल देने की बात कही।

श्री भारती ने उसकी पत्नी द्वारा लगाए गये विभिन्न तरह के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि उनका दाम्पत्य जीवन बर्बाद न हो इसलिए समाज के बड़े-बुजुर्गो से उन्हें समझाने का प्रयास किया गया। यहां तक कि उसके अधिवक्ता मित्र द्वारा भी मध्यस्थता कर समझाने की कोशिश किये जाने पर संगीता ने अपनी गलती को मानते हुए नोटरी द्वारा अटेस्टेड कथन में स्वीकार किया कि वे अपने पति व बच्चों को किसी प्रकार प्रताडि़त नहीं करूंगी। घर का माहौल सुधारने अपने पति के साथ झगड़ा नहीं करेगी। बात-बात में पुलिस केस व कोर्ट कचहरी जाने की धमकी नहीं देगी। बैंक व प्रापर्टी से संबंधित कार्य व लेन-देन के मामले में अपने पति व पुत्र की सहमति से कार्य करेगी। श्री भारती ने कहा कि उपरोक्त स्वीकार्यता के बाद भी उसकी पत्नी सुधर नहीं पाई है व लगातार उन्हें बच्चों को प्रताडि़त करने के पीछे नहीं रही, इससे उनका घर-परिवार पूरी तरह परेशानी में घिरा हुआ है। प्रेसवार्ता में अधिवक्ता राकेश ठाकुर व श्री भारती के छोटे पुत्र ऋषभ भारती की उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here