Home समाचार खेत में काम करते दम्पत्ति पर बिजली गिरी, पत्नी की मौत, पति...

खेत में काम करते दम्पत्ति पर बिजली गिरी, पत्नी की मौत, पति घायल

36
0

राजनांदगांव(दावा)। मुढिया मोहारा चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम रूंआतला में शुक्रवार की तकरीबन संध्या के समय आकाश से गर्जन-तर्जन होने के दौरान खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर बिजली गिर गई। इस दर्दनाक घटना से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वही पति बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पेंड्री स्थित मेडिकल कालेज हास्पिटल राजनांदगांव लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार ढारा रोड स्थित ग्राम सलटिकरी के नजदीक के गांव रूंआतला निवासी 35 वर्षीय तोरण पिता गनपत साहू अपनी पत्नी श्रीमती राजेश्वरी साहू के साथ अपने खेत की निंदाई करने गया हुआ था। इस दौरान लगभग दोपहर २ से ३ बजे आकाश से जोरदार गर्जना होने पर खेत में काम कर रहे दम्पत्ति पर बिजली गिर गई। इससे 32 वर्षीय राजेश्वरी साहू की मौके पर मौत हो गई। वही तोरण बुरी तरह झूलस गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की पड़ताल में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here